Manish Sisodia Video: दिल्ली की आबकारी नीति (Excise Policy) को लेकर सीबीआई (CBI) की छापेमारी के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) लगातार ट्विटर (Twitter) पर एक्टिव हैं. वह कभी मैसेज करके तो कभी कोई वीडियो (Video) शेयर करके अपनी बात सामने रख रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है.


मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दिल्ली के स्कूलों में बच्चों के साथ बिताया एक एक पल मुझे हौसला और ताकत देता है. बच्चों के भविष्य के लिए अरविंद केजरीवाल के हर नेता की जान हाजिर है. दुनिया का कोई भी षणयंत्र हमें इनके लिए काम करने से नहीं रोक पाएगा.






शराब घोटाले के बाद दिल्ली की सियासत में आया भूचाल


दिल्ली के शराब घोटाले के बाद यहां की सियासत में भूचाल आया हुआ है. स्थिति ऐसी बनी कि शिक्षा मंत्री के यहां सीबीआई की रेड पड़ती है और उनके करीबियों से पूछताछ होती है. इतना ही नहीं अभी आने वाले दिनों में कई नाटकीय मोड़ आ सकते हैं. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने इस पूरे विवाद को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया है. पार्टी ने इसे केजरीवाल बनाम मोदी की लड़ाई बना दिया है.


सिसोदिया पर लगे गंभीर आरोप


सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर छापेमारी तो की है लेकिन उन्हें अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है. हालांकि कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनसे भी सवाल जवाब किए जाएंगे. अभी तक मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों की बात करें तो उन पर पहला आरोप तो ये है कि प्राइवेट वेंडर्स (Private Vendors) को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया है. दूसरा आरोप ये है कि उन्होंने कैबिनेट (Cabinet) को भरोसे में लिए बिना और एलजी (LG) के बिना फाइल अप्रूवल के कई बड़े फैसले लिए हैं.   


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Case: घर सहित 6 ठिकानों पर पहुंचा ABP न्यूज, नहीं मिले आरोपी, रजिस्टर्ड पते से गायब कंपनी


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Case: दिल्ली में छोटा-सा रेस्टोरेंट चलाने वाला दिनेश अरोड़ा करने लगा करोड़ों की डीलिंग, सिसोदिया से करीबी का आरोप