Delhi Excise Policy Case: दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले की जांच दिल्ली के राजनीतिक गलियारों से होती हुई दक्षिण तक पहुंच चुकी है. इस कथित घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता का नाम भी सामने आया है.  


ईडी ने मनीष सिसोदिया की रिमांड एप्लीकेशन में जो तथ्य रखें हैं, उनमें के. कविता की भूमिका का भी उल्लेख किया गया है. ईडी ने आरोप लगाया कि शराब घोटाले की जांच में ये पाया गया है कि दक्षिण समूह के साथ हिस्सेदारी साझा करने वाली कंपनियों में से एक समीर महेंद्रू की कंपनी मैसर्स इंडो स्पिरिट्स है. समीर ने दक्षिण समूह के प्रतिनिधियों के साथ इस फर्म का गठन किया और इस फर्म में 65 फीसदी भागीदारी दी.


ईडी ने क्या दावा किया? 
इस फर्म की हिस्सेदारी में अरुण पिल्लई और प्रेम राहुल मंडुरी शामिल हुए. ईडी का दावा है कि ये दोनों के. कविता और मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी / राघव मगुन्टा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.  इसके अलावा ये भी दावा किया गया है कि विजय नायर के कहने पर ही समीर महेंद्रू ने इन व्यक्तियों के साथ  फर्म में साझेदारी की. इसकी एवज में विजय नायर ने समीर महेंद्रू से कहा कि वे ये सुनिश्चित करेंगे कि पर्नोड रिकार्ड का थोक व्यापार इंडो स्पिरिट्स को दिया जाए.


यह ही वजह है कि ईडी कह रही है कि इंडो स्पिरिट्स साउथ ग्रुप ने अग्रिम रूप से भुगतान किए गए किकबैक की वसूली की सुविधा के लिए बनाए गए रूट में से एक था. यह ही कारण है इंडो स्पिरिट्स को पेरनोर्ड रिकार्ड का थोक व्यापार मिला. दक्षिण समूह के सदस्यों ने समीर महेंद्रू के 2 रिटेल क्षेत्रों सहित कुल 9 रिटेल क्षेत्रों का नियंत्रण हासिल कर लिया, जिससे ये ग्रुप दिल्ली में लगभग 30 फीसदी शराब कारोबार को नियंत्रित करने वाले सबसे बड़े कार्टेल में से एक बन गया. 


कौन किसके लिए काम कर रहा है? 
ईडी ने तथ्यों में ये बात निकल कर आई है कि विजय नायर मनीष सिसोदिया के लिए काम कर रहा है. ये खुलासा अरुण पिल्लई ने 6 मार्च 2022 को अपने बयान में किया था. बता दें कि अरुण पिल्लई इंडोस्पिरिट्स में के. कविता का प्रतिनिधि था.  ईडी का दावा है कि बुच्ची बाबू (साउथ ग्रुप का प्रतिनिधि) ने 28 फरवरी 2023 को अपने बयान में खुलासा किया है कि इस डील में हवाला चैनलों के माध्यम से 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. 


बुच्ची बाबू ने क्या कहा? 
बुच्ची बाबू ने अपने बयान कहा कि के. कविता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीच एक राजनीतिक समझ थी. उसी के तहत के. कविता ने 19-20 मार्च 2021 को विजय नायर से भी मुलाकात की थी.  


बुच्ची ने बताया कि विजय नायर के. कविता को इस बात कर लिए प्रभावित करने की कोशिश कर रहा थे कि वो इस नीति में क्या कर सकता है. नायर सीएम केजरीवाल और तत्कालीन डिप्टी सीएम सिसोदिया की ओर से आबकारी नीति पर काम कर रहा था.  सहमति इस बात पर थी कि के. कविता के लिए नीति और दिल्ली शराब कारोबार में किए जा सकने वाले फेवर के बदले कुछ फंड आम आदमी पार्टी को दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Delhi Politics: मनीष सिसोदिया 'प्रह्लाद' तो 'हिरण्यकश्यप' है केंद्र, CM केजरीवाल ने ट्वीट ने मचाई खलबली