CBI Officer Death Row: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि सीबीआई (CBI) के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार पर मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाकर मेरी गिरफ्तारी की मंजूरी देने का दबाव डाला जा रहा था, जिस कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे गलत केस में फंसाए लेकिन अधिकारियों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं करें. साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी से 3 सवाल पूछते हुए कहा कि अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा कि वो खुदकुशी कर ले?
क्या सवाल किए?
क्या अब केंद्र सरकार का काम केवल ऑपरेशन लोटस चलाना रह गया? जनता की चुनी सरकार को कुचलने के लिए और कितनी कुर्बानियां ली जाएगी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह देश में यह पहली बार जब विपक्षी सरकारों को कुचलने के लिए सीबीआई अधिकारी पर इतना दबाव बनाया गया कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई पर दबाव बनाकर विपक्ष की चुनी हुई सरकार को गिराने या विधायकों को खरीदने की जगह स्कूल-अस्पताल बनवाने, महंगाई को कम करने और लोगों को रोजगार देने के बारे में कब सोचना शुरू करेंगे?
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कुछ दिनों पहले सीबीआई के एक अधिकारी जितेंद्र कुमार जो सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच में और डिप्टी लीगल एडवाइजर के पद पर तैनात थे. साथ ही मेरे खिलाफ चल रहे फर्जी केस का मामला देख रहे थे.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'पता चला कि उन पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह मेरे खिलाफ गलत तरीके से फर्जी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की कानूनी मंजूरी दे. उन पर इतना दबाव था कि वह मानसिक तनाव में आ कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए. मेरी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं.'
पीएम मोदी से मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि मुझे फंसाने के लिए आपने मुझ पर रेड करवाई, फर्जी एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद भी आप मुझे गिरफ्तार करना चाहते तो बता दीजिए जहां आप कहेंगे मैं वहां आ जाऊंगा लेकिन इस तरह से अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें फांसी लगाने को मजबूर न करिए.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर समय यही सोचते कि सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कैसे करे? विधायकों को कैसे खरीद सकते हैं और चुनी सरकार को कैसे हटाया जाएट
यह भी पढे़ं-