नई दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी आज एक दिन का उपवास कर रही है. इस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए एग्रीकल्चर के तीन कानून लागू हो गए हैं. किसान बहुत दुखी हैं. उनको जितना पैसा पहले मिल रहा था अब उतना भी नहीं मिल रहा है. उसके विरोध में सभी किसान आंदोलन कर रहे हैं. आज वो सब किसान एक दिन के उपवास पर हैं. इनके समर्थन में ही हम उपवास पर हैं.


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हमारा ये कहना है कि तीनों कानून वापस हो. इससे पूरे देश का किसान डरा हुआ है. उसको नुकसान होने लगा है. उसका असर उसके ऊपर आने लगा है. आज जब पूरे देश में किसान इसका विरोध कर रहे हैं तो केंद्र सरकार अपनी जिद, अहंकार छोड़ कर तीनों कानून वापस ले और किसानों को भरोसा दिलाये की हम उनकी चिंता करते हैं.”


प्रकाश जावड़ेकर के ट्वीट पर क्या बोले सिसोदिया


प्रकाश जावड़ेकर के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने स्टेडियम को जेल बनाने को मना किया है तब से केंद्र सरकार के नेता बहुत बौखलाए हुए हैं. इन्होंने बहुत दबाव डाला था हमारे ऊपर की इन किसानों को सड़क से उठा कर जेल में डाल दो. हम इस आंदोलन को जेल में ही खत्म कर देंगे. तब से इस सरकार ने हथकंडे अपनाने शुरू किए हैं. कभी उनके घर जेल बना देते हैं, कभी उनके घर का सीसीटीवी तोड़ देते हैं. उनके घर पर धरना बैठा देते हैं. आज वो लोग इसे पाखंड कह रहे हैं.


सिसोदिया ने कहा कि ये प्रकाश जावड़ेकर की समस्या नहीं है. वे जिस पार्टी से आते हैं वहां गोडसे की समझ है. गांधी के हथियारों की, उनके टूल्स की बिल्कुल समझ नहीं है इसलिए उनसे उम्मीद भी नहीं की जा सकती.


प्रकाश जावड़ेकर ने क्या कहा था?


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल जी ये आपका पाखण्ड है. आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा. नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो. यह कुछ और नहीं बल्कि पाखण्ड ही है.”


पश्चिम बंगाल BJP के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाई गई, जानें अब कैसी है उनकी सिक्योरिटी