Manish Sisodia And Satyendar Jain Resigns: दिल्ली की केजरीवाल में दो नए मंत्रियों की नियुक्ति होने वाली है. नए मंत्रियों के नाम का एलान जल्द हो सकता है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रियों की नियुक्ति में थोड़ा समय लग सकता है. जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे राष्ट्रपति से मंजूर होकर आएंगे. उसके बाद नए मंत्रियों की नियुक्ति होगी.
दिल्ली सरकार के मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. दोनों भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं. इस्तीफे के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो नए मंत्रियों को शामिल करने का फैसला किया है, जिनके बीच इन दोनों के विभाग का बंटवारा किया जाएगा.
कैबिनेट में शामिल होंगे दो मंत्री
जिन दो मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जाना है उनमें कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद का नाम शामिल है. कैलाश गहलोत इस बार दिल्ली विधानसभा का बजट पेश करेंगे. 2014 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही मनीष सिसोदिया बजट पेश करते रहे हैं.
कैलाश गहलोत को मिले ये विभाग
कैलाश गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, पावर ए, गृह, यूडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, पानी मिलने जा रहा है. कैलाश गहलोत पेशे से एक वकील हैं. वे नजफगढ़ के मित्राऊं गांव के रहने वाले हैं. कैलाश गहलोत नजफगढ़ क्षेत्र से फरवरी 2015 में दिल्ली विधानसभा के लिए पहला चुनाव जीता था. वह आम आदमी पार्टी राजनीतिक दल के सदस्य भी हैं.
राजकुमार आनंद को इन विभागों का जिम्मा
राजकुमार आनंद को शिक्षा, भूमि और भवन, जागरूकता, सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और इंडस्ट्रीज विभाग मिलेगा. अभी ये विभाग मनीष सिसोदिया के पास थे. राजकुमार आनंद पटेलनगर सीट से आम आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2020 में पहली बार विधायक बने थे. इससे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी वीना आनंद विधायक थीं.
यह भी पढ़ें
कैसे बनेंगे होली के पकवान? घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपये महंगा तो खरगे ने मोदी सरकार से पूछा सवाल