Delhi Liquor Policy: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के कार्यालय बुलाया गया है. सिसोदिया इस वक्त भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. इस मामले को लेकर रविवार (19 फरवरी) को एक बार फिर उनसे पूछताछ की जाएगी. इससे पहले भी सिसोदिया से पूछताछ की जा चुकी है. 


केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सूत्रों का कहना है कि हाल में तफ़्तीश के दौरान मिले कुछ नए और महत्त्वपूर्ण सबूतों के आधार पर यह पूछताछ की जाएगी. सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. ईडी इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही कई लोगों से पूछताछ चल रही है. 


10 बड़ी बातें 



  • सिसोदिया के मध्य दिल्ली के मथुरा रोड स्थित अपने आधिकारिक आवास से सुबह 10.30 बजे निकलने और आधे घंटे बाद दक्षिणी दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचने की संभावना है.

  • सिसोदिया ने ट्वीट किया कि 'सीबीआई ने मुझे  फिर बुलाया है. उन्होंने (BJP) मेरे खिलाफ सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की पूरी ताकत झोंक दी है, मेरे घर पर छापा मारा, मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली और फिर भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. 

  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य पर राष्ट्रीय राजधानी में एक नई शराब बिक्री नीति लाने में भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले साल सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

  • भारती जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि दिल्ली सरकार सिसोदिया की तरफ से आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार को कवर करने के लिए पुरानी शराब बिक्री नीति पर वापस चली गई. 

  • वहीं, आप ने आरोप लगाया कि सिसोदिया के बाद सीबीआई भेजने के उपराज्यपाल के फैसले के पीछे केंद्र की बीजेपी का हाथ है. शराब नीति के मामले को लेकर दिल्ली में काफी राजनीतिक विवाद हुआ. 

  • उपराज्यपाल और आप के बीच एक बार फिर मनमुटाव का मामला सामने आया. दो दिन पहले ही जब सुप्रीम कोर्ट ने आप के अनुरोध पर सहमति जताई थी कि उपराज्यपाल की तरफ से नामित दिल्ली के नागरिक निकाय के सदस्य महापौर चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं. 

  • आज एक बार फिर सीबीआई ने मनीष सीबीआई को दिल्ली शराब बिक्री नीति मामले में पूछताछ के लिए उनके कार्यालय आने के लिए कहा है.

  • मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Act ) से जुड़े मामले की तफ्तीश के दौरान कई अन्य आरोपियों से रोजाना पूछताछ की जा रही है. 

  • सीबीआई और ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया, पूर्व एक्ससाइज कमिश्नर अरवा गोपी कृष्णा, कमिश्नर पंकज भटनागर, सहायक एक्साइज , विजय नायर, अमनदीप ढल, मनोज राय, डेप्युटी कमिश्नर आनंद तिवारी, समीर महेन्द्रू, अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, मेसर्स महादेव लिकयर्स, सनी मारवाह, अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अज्ञात सरकारी सहित प्राइवेट पर्सन को मामले में आरोपी बनाया है.

  • जांच एंजेसी मामले में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मुंबई, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पंजाब के दर्जनों लोकेशन से कनेक्शन खंगालने और तमाम कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: 


MLA Claims To Reveal Murder Mystery: 'नब दास की हत्या के मास्टरमाइंड का होगा पर्दाफाश', बीजेपी विधायक जयनारायण मिश्रा का दावा