दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाएंगे मनीष सिसोदिया, ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड
दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को आज दोपहर 2 बजे राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. यहां अगर ईडी को उनकी कस्टडी मिल जाती है तो उनको आबकारी मामले में आरोपियों से मुलाकात कराई जाएगी.
ED On Manish Sisodia: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की जानकारी कोर्ट को दी. उसने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी है. ईडी ने कोर्ट को बताया, उसने सिसोदियो को कल गुरुवार 6.20 बजे गिरफ्तार किया है.
ईडी ने कोर्ट को बताया, उन्होंने सिसोदिया को गिरफ्तार करने से पहले उनको ग्राउंड ऑफ अरेस्ट की जानकारी दी है और उनसे पूछताछ के सीसीटीवी फुटेज को भी रिकॉर्ड किया है. दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनको दोपहर 2 बजे पेश किए जाने को कहा है.
क्या बोली जांच एजेंसी?
सिसोदियो को गिरफ्तार करते हुए जांच एजेंसी ने उन पर ये आरोप लगाया कि सिसोदिया अपने जवाब में टालमटोल कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. उन्होंने दिल्ली में वर्ष 2021-22 के लिए बनाई गई और अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तार किये जाने के बाद से ही वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.
अब केस में क्या होगा?
दोपहर 2 बजे ईडी को अगर सिसोदिया को हिरासत में लेने की इजाजत मिल जाती है तो वह शुक्रवार को सीबीआई मामले में जमानत मिलने की स्थिति में उनको एजेंसी हेडक्वार्ट्स लेकर जाएगी और बाकी आरोपियों से उनकी पूछताछ कराएगी.
ईडी सिसोदिया से उनके पास मौजूद सेलफोन को कथित रूप से नष्ट करने और दिल्ली के आबकारी मंत्री के रूप में लिए गए नीतिगत फैसलों और उनके कार्यान्वयन के बारे में पूछताछ करने की कोशिश करेगी.
सिसोदिया पर क्या आरोप हैं?
आरोप है कि 2021-22 में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने से संबंधित दिल्ली सरकार की आबकारी नीति ने शराब व्यापारियों को साठगांठ का अवसर प्रदान किया और कुछ कारोबारियों को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.