Manish Sisodia Letter: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने उपराज्यपाल से सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लैब टेस्ट के प्रस्ताव पर निर्णय लेने की अपील की है. उनका कहना है कि अगर इस प्रस्ताव पर निर्णय नहीं लिया गया तो 1 जनवरी से दिल्ली के सभी अस्पतालों में टेस्ट बंद हो जाएंगे. पिछले दो हफ्तों से ये फाइल उपराज्यपाल के पास पेंडिंग में पड़ी है.
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को एक अन्य चिट्टी लिखी थी, जिसमें उन्होंने एलजी पर रोजमर्रा के कामों में दरखलंदाजी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एलजी साहब सरकार के रोजमर्रा के कामों में दरखलंदाजी कर रहे हैं. एलजी मंत्रियों को साइडलाइन करके सीधे अफसरों को आदेश दे रहे हैं. ये सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है.
क्या लिखा चिट्ठी में?
मनीष सिसोदिया ने कहा था कि मेरे संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए हैं जिनके बारे में बताने के लिए मुझे आपको चिट्ठी लिखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. आपके कार्यालय ने हाल ही के दिनों में कई विभागों से फाइलें मंगवाईं. आपने संबंधित मंत्री औऱ कैबिनेट को पूरी तरह से दरकिनार करके अधिसूचना तक जारी कर दी और कई कार्यों को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस, कानून-व्यवस्था और जमीन के अलावा सभी काम दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं.
एलजी ने आप से 97 करोड़ रुपये वसूलने के दिया था निर्देश
दिल्ली के उपराज्यपाल ने कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूल करने का भी निर्देश दिया था. इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभा भारद्वाज ने कहा था कि एलजी के पास ये पावर नहीं है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने एलजी से लव लेटर भिजवाया है. जैसे-जैसे वेलेंटाइन डे नजदीक आएगा लव लेटर की संख्या बढ़ेगी. बीजेपी का झगड़ा अब सीधे दिल्ली के लोगों से है. मोहल्ला क्लीनिक का बजट रोका गया, पेंशन रोकी गई और अस्पतालों में दवाइयों का बजट रोका गया.
ये भी पढ़ें:
'दिल्ली सरकार को...', मनीष सिसोदिया ने LG वीके सक्सेना को पत्र लिख लगाया ये आरोप