Delhi Zakhira Underpass Water Logging: दिल्ली के जखीरा अंडरपास में मानसून (Monsoon) के दौरान होने वाले जलजमाव के कारण इस जगह पर आवाजाही करने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) का दावा है कि यहां जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए कई कदम उठाएं गये, लेकिन वहां मौजूद रेलवे लाइन (Railway Line) से गिरने वाले कचरे और रेलवे के नाले की डी-सिल्टिंग न होने के कारण सारा कचरा पानी में बहकर अंडरपास में आ जाता है. जिसके बाद यहां मौजूद पम्पों को जाम कर देता है जिस कारण यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. 


इसके मद्देनजर 20 जून 2022 को दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में रेलवे सहित अन्य एजेंसी के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हुई है. बैठक में चीफ सेक्रेटरी, पीडब्ल्यूडी ने रेलवे के अधिकारियों से रेलवे द्वारा डाउनस्ट्रीम पाइप का आकार बढ़ाने, रेलवे की जमीन पर मौजूद कचरे को हटाने, रेलवे द्वारा बिछाई गई पुलिया और पाइप ड्रेन की डिसिल्टिंग करवाने के साथ-साथ रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण और अनाधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों को हटाने की बात कही थी. 


मनीष सिसोदिया ने रेल मंत्री को लिखा खत


ऐसे में दिल्ली सरकार का कहना है कि अब जब मानसून की शुरुआत हो चुकी है और कई प्रयासों के बावजूद रेलवे के अधिकारियों द्वारा इन मुद्दों पर कोई कदम नहीं उठाया गया है तो इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर इस समस्या के समाधान की मांग की है ताकि सभी समस्याओं को दूर कर मानसून के दौरान यहां होने वाले जलजमाव की समस्या से बचा जा सकें. 


क्या कहा दिल्ली के डिप्टी सीएम ने?


मनीष सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में रेल मंत्री को लिखा कि जखीरा अंडरपास पर मानसून के दौरान होने वाला जलजमाव एक गंभीर समस्या है. मनीष सिसोदिया ने लिखा कि मानसून के दौरान यहां लोगों को बहुत समस्या होती है और कई बार तो ये लोगों के लिए बेहद खतरनाक तक साबित होता है. इस समस्या का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने रेलवे समेत अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ इसपर चर्चा की. 


मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर हुई मीटिंग का जिक्र अपनी चिट्ठी में करते हुये लिखा कि इस समस्या को लेकर 20 जून को पीडब्ल्यूडी (PWD) और रेलवे (Railway) के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें रेलवे से डाउनस्ट्रीम पाइप का आकार बढ़ाने, रेलवे द्वारा बिछाई गई पुलिया की डिसिल्टिंग करवाने, रेलवे की जमीन पर मौजूद कचरे और अतिक्रमण हटाने जैसे कामों के लिए शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की थी. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिये ताकि लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी ना झेलनी पड़े. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi Monsoon: दिल्ली में मानसून के दौरान सड़कों की नहीं होगी खुदाई, जलभराव के मद्देनजर NMDC का फैसला


Delhi News: यमुना नदी में तैरते समय तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल