Manish Tewari On S Jaishankar: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में एलएसी पर भारतीय सैनिकों की 9 दिसंबर को चीनी सैनिकों के साथ झड़प हुई. इस झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिक घायल हुए. झड़प के बाद चीन के मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. बीते दो दिनों से संसद में भी इस पर हंगामा चल रहा है. वहीं अब कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने चीन के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि जयशंकर भी पूर्व रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन की तरह ही गलतियां कर रहे हैं. 


पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने ट्विटर (Manish Tewari Twitter) पर लिखा, "एस जयशंकर को शायद भारतीय इतिहास और कूटनीति के कुछ अध्यायों पर दोबारा गौर करना चाहिए. दुर्भाग्य से वह वही गलती कर रहे हैं जो (पूर्व) रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने की थी. जब खतरा चीन है तो वह पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं!"




'वह बीजेपी के लिए प्रचार रहे हैं'


मनीष तिवारी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. सोमित राउत नाम के यूजर ने लिखा, "वह अब भी बीजेपी के वोट के लिए प्रचार कर रहे हैं, पाकिस्तान जरूरी है." वहीं प्रणब नाम के यूजर ने लिखा, "नेहरू की गलती को स्वीकार करने में बहुत देर हो गई है."


'चीन ने भारत में विकसित किया गांव'


मनीष तिवारी से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) भी अपनी सरकार को चीन के मुद्दे पर खरी-खोटी सुना चुके हैं. तवांग में हुई हिंसक झड़प के बाद वो लगातार सरकार के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. 14 दिसंबर को तो उन्होंने बीजेपी अरुणाचल प्रदेश के एक पुराने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए यहां तक कह दिया कि चीन ने भारत में एक गांव विकसित किया है. उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना लिखा कि "आखिर शी से कौन हाथ मिला रहा था."


तवांग में टकराव


उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक स्थान पर 9 दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें "दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए." रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी इस झड़प को लेकर सदन में बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस झड़प में किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है और इस तरह की कार्रवाई के लिए मना किया गया है.


ये भी पढ़ें- G20 इवेंट से पहले मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों को चादर से किया गया कवर, लोग बोले- ऐसी सफाई पहले कभी नहीं देखी