नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं अब इस विवाद में नेपाल से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की भी एंट्री हो गई है. मनीषा ने नेपाल द्वारा कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे में शामिल करने का समर्थन किया है.
मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली के ट्वीट पर जवाब दिया है. इस जवाब में उन्होंने नेपाल की सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि भारत, नेपाल और चीन 'सभी तीन महान देशों' के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं.
नेपाल के विदेश मंत्री ने किया था ट्वीट
इससे पहले नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मंत्रिपरिषद ने अपने 7 प्रांतों, 77 जिलों और 753 स्थानीय प्रशासनिक प्रभागों को दिखाते हुए देश का एक नया नक्शा प्रकाशित करने का फैसला किया है. इसमें 'लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी' भी शामिल हैं. प्रदीप ने ये भी कहा कि आधिकारिक नक्शा जल्द ही देश का भूमि प्रबंधन मंत्रालय प्रकाशित करेगा.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले साल नवंबर में भारत के गृह मंत्रालय ने एक नया मैप जारी किया था. जिसमें कालापानी क्षेत्र को भी शामिल किया गया था. भारत के इस कदम पर नेपाल ने आपत्ति जताई थी. क्योंकि कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल अपना दावा करता है. वहीं 8 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर जाने के लिए 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया था. ये सड़क लिपुलेख दर्रे पर जाकर समाप्त होती है. इसे लेकर नेपाल ने नाराजगी जाहिर की थी.
ये भी पढ़ें
विशेष: नेपाल केवल एक मोहरा या चीन का पूरा 'गुलाम'! क्या है प्रधानमंत्री मोदी का 'Mission Impossible'
नेपाल ने भारत से सीमा विवाद के बीच नया मैप स्वीकारा, लिपुलेख और कालापानी को किया शामिल