नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाए कि सदन के दौरान उनकी पिटाई की गई और पगड़ी उतारी गई. मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक पगड़ी उछालने का घटनाक्रम जब हुआ उस दौरान सदन स्थगित था. उस दौरान सदन के कैमरे भी बंद कर दिए गए थे.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और इसमें लिखा कि आज से ज़्यादा दुखद दिन मेरी ज़िंदगी में न हुआ है न होगा! दिल्ली विधानसभा में स्पीकर के कहने पर मार्शल ने मेरी पगड़ी पर हाथ डाला और मेरी पगड़ी उतारी गई. अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के नक़्शे क़दम पर चलकर सिखों के साथ दुश्मनी निभा रहे हैं. आज दिल्ली विधानसभा में देश के हर सिख का अपमान हुआ.
इसके अलावा ट्विटर पर कुछ ट्वीट और थे जिनके जरिए जानकारी मिली कि दिल्ली विधानसभा के सदन में उनकी पगड़ी उतारी गई और उन्होंने बाथरूम में पगड़ी ठीक की.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने सवाल किया कि विधानसभा में सिखों की बात करना क्या गलत है? वहां सौरभ भारद्वाज और जरनैल सिंह भी मौजूद थे. मैं बार बार कह रहा हूं कि मेरी पगड़ी न उछाली जाए. आज स्पीकर को बदलने का प्रस्ताव भी दिया.
इससे पहले मनजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी दी कि राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव बदल दिया गया क्योंकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के हाथों बिक चुके हैं. माना जा रहा है कि इसी का विरोध करने के बाद उनके साथ दिल्ली विधानसभा में अभद्रता की गई.
ट्वीट करने के अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों को भी अपने साथ हुए दुर्व्यव्हार की जानकारी दी और उन्हें अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया.
सदन से बाहर किये जाने के दौरान लगी चोट दिखाते हुए सिरसा ने कहा कि उनकी पगड़ी उछाली गयी जो समाज की शान है. मैं चुना हुआ विधायक हूं और जब सदन स्थगित था तो बाहर क्यों निकाला गया. मुझको बाहर मार्शलों ने किया लेकिन विधायक सौरभ भारद्वाज ऐसा करने को कह रहे थे.
राहुल गांधी को अरविंद केजरीवाल का बड़ा झटका, महागठबंधन में शामिल नहीं होगी AAP
MP: कमलनाथ सरकार का फैसला- अब गाजे-बाजे के साथ होगा वंदे मातरम, आम जनता भी होगी शामिल