स्पेशल विमान से अफगानिस्तान से 182 हिंदू-सिख प्रवासी भारत पहुंचे, गुरुद्वारे में क्वॉरन्टीन होंगे- मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष मनजिंद सिंह सिरसा ने कहा कि इन लोगों को गुरुद्वारा बंगला साहिब में क्वॉरन्टीन किया जाएगा.
![स्पेशल विमान से अफगानिस्तान से 182 हिंदू-सिख प्रवासी भारत पहुंचे, गुरुद्वारे में क्वॉरन्टीन होंगे- मनजिंदर सिंह सिरसा Manjinder Singh Sirsa said 182 Afghan Hindu Sikh migrants brought to India from Afghanistan स्पेशल विमान से अफगानिस्तान से 182 हिंदू-सिख प्रवासी भारत पहुंचे, गुरुद्वारे में क्वॉरन्टीन होंगे- मनजिंदर सिंह सिरसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04013434/manjinder-singh-sirsa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अफगानिस्तान से 182 लोगों को विशेष विमान से भारत लाया गया है जिसमें हिंदू और सिख समुदाय के प्रवासी शामिल हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इन्हें गुरुद्वारा बंगला साहिब में क्वॉरन्टीन में रखा जाएगा.
सिरसा ने ट्वीट करते हुए कहा, “विश्व पंजाबी संगठन के सहयोग से डीएसजीएमसी ने नई दिल्ली में 182 अफगान हिंदू-सिख प्रवासियों को एक चार्टर्ड उड़ान से आज शाम 4:30 बजे भारत लाया गया. प्रवासियों के अलावा, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आठ सरूप भी भारत लाए गए.”
DSGMC in association with World Punjabi Organization brought 182 Afghan Hindu-Sikh migrants to India from Afghanistan in a chartered flight today at 4:30 PM at New Delhi Apart from migrants, 8 Saroops of Sri Guru Granth Sahib Ji are also being brought to India. Feeling blessed pic.twitter.com/XCQMLFFEcn
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 3, 2020
बता दें कि देश में नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद बीते 26 जुलाई को अफगानिस्तान के 11 सिखों का पहला जत्था भारत पहुंचा. मनजिंदर सिंह सिरसा ने पहले जत्थे के सिखों का स्वागत करते हुए कहा था कि तालिबानी आतंक का शिकार होकर आए सिखों को रहने की सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
सिरसा के इस बयान के बाद बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी सरदार आरपी सिंह ने कहा था कि करीब सात सौ और सिखों को लाने की तैयारी है. सरदार आरपी सिंह ने बताया कि अफगानिस्तान से आने वाले सिखों के रहने व खाने आदि की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. जो लोग सीएए का विरोध करते थे, उन्हें आज सीएए का महत्व समझ में आ रहा होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)