नई दिल्ली: राजस्थान लोग सेवा आयोग में चार नए सदस्य की नियुक्ति हुई है. जिसमें एक नाम कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का भी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उन्हें सदस्य बनाने का फैसला लिया है.


हालांकि इस फैसले को राजनीतिक रूप से भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस और कुमार विश्वास के बीच कुछ बातचीत चल रही है. आपको बता दें, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के आदेश पर चार सदस्यों की नियुक्ति की गई है. इन चार सदस्यों में बाबूलाल कटारा, डॉ. संगीता आर्य, डॉ. मंजू शर्मी समेत जसवंत राठी के नाम शामिल है.


मंजू शर्मा पेश से कॉलेज में प्रोफेसर है 


बाताते चले, कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा देने के बाद अलवर कॉलेज में प्रोफेसर थी. फिलहाल वो गाजियाबाद के गौतमबुद्ध नगर कॉलेज में पढ़ा रहीं हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने वीआरएस के लिए 8 महीने पहले आवेदन भेजा था, जिसके बाद राज्य सरकार ने वीआरएस को स्वीकार करते हुए उन्हें पद पर नियुक्त किया है.


यह भी पढ़ें


UPPSC AE Exam date: 1 नवंबर को होने वाली यूपीपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा स्थगित, जानें नई डेट


ATM से नहीं निकले पैसे लेकिन खाते से कट गए तो चिंता न करें, 5 दिनों में वापसी वरना रोजाना मिलेगा 100 रुपये का जुर्माना


सोने को बैंक में जमा कर पैसे कमाना हुआ आसान, जानें SBI की रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में