झारखंडः चुनाव आयोग के आदेश पर हटाए गए मंजूनाथ भजंत्री को मिली राहत, आठ दिन बाद फिर बनाया गया देवघर के उपायुक्त
झारखंड में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चुनाव आयोग के आदेश पर मंजूनाथ भजंत्री को देवघर उपायुक्त पद से हटा दिया गया था. वहीं राज्य सरकार ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न होते ही आठ दिनों के भीतर पुराने पद पर बहाल कर दिया है.
रांचीः मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चुनाव आयोग के आदेश पर देवघर उपायुक्त पद से हटाये गये मंजूनाथ भजंत्री को राज्य सरकार ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न होते ही आठ दिनों के भीतर पुराने पद पर बहाल कर दिया है, सरकारी अधिसूचना के अनुसार, झारखंड सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया और चुनाव आयोग की ओर से हटाए जाने के बाद तैनाती के लिए प्रतीक्षारत मंजूनाथ भजंत्री को फिर से देवघर जिला का उपायुक्त नियुक्त कर दिया.
इस संबंध में झारखंड के राज्यपाल के आदेश पर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने देर रात अधिसूचना जारी की. दूसरी ओर देवघर के उपायुक्त पद पर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त आईएएस अधिकारी नैंसी सहाय को पशुपालन निदेशक, रांची के पद पर नियुक्त कर दिया गया. अधिसूचना के अनुसार सहाय अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी काम करेंगी.
26 अप्रैल को पद से हटाया गया था
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चुनाव आयोग के आदेश से देवघर के तत्कालीन उपायुक्त भजंत्री को पद से हटाया गया था. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आईएएस अधिकारी भजंत्री की जगह सहाय को जिले का कमान सौंपा था. इस संबंध में निर्वाचन आयोग के सचिव अरविंद आनंद की ओर से अधिसूचना भी जारी की गयी थी.
इसे भी पढ़ेंः
पुख्ता की गई नंदीग्राम के निर्वाचन अधिकारी की सुरक्षा व्यवस्था, इस सीट से शुभेंदु ने ममता बनर्जी को दी थी शिकस्त
एमके स्टालिन चुने गए DMK विधायक दल के नेता, सात मई को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ