नई दिल्ली: रविवार शाम से एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है. एम्स डॉक्टरों के हवाले से मनमोहन सिंह के नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बुखार और सीने में बेचैनी के कारण 87 साल के मनमोहन सिंह को रविवार शाम 8 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


मनमोहन सिंह के करीबी सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम किसी नई दवा के साइड इफेक्ट के तौर पर उन्हें बुखार और बेचैनी महसूस हुई. उन्हें फौरन एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निगरानी में रखा.

सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर्स ये जांच कर रहे हैं कि बुखार की कोई और वजह तो नहीं है. सूत्रों मुताबिक मनमोहन सिंह की तबियत पहले से ठीक है और एम्स के हृदय विभाग में डॉक्टरों की टीम उनका ख्याल रख रही है. 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह वर्तमान में राज्य सभा सांसद हैं.

ये भी पढ़ें-

मदर्स डे पर भावुक हुए अक्षय कुमार, मां की तस्वीर शेयर कर कहा- आर्शीवाद के बिना कुछ नहीं

लॉकडाउन: 15 रूट के ट्रेनों की पूरी लिस्ट, कौन-सी ट्रेन कब-कहां जाएगी, जानिए पूरा शेड्यूल