PM Manmohan Singh Death: कांग्रेस कार्यसमिति की अध्यक्ष और राज्यसभा से सांसद सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को निजी क्षति बताया है. एक संदेश जारी कर उन्होंने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से हमने एक ऐसा नेता खो दिया है जो बुद्धिमत्ता, बड़प्पन और विनम्रता के प्रतीक थे, जिन्होंने पूरे तन मन से हमारे देश की सेवा की."


सोनिया गांधी ने संदेश में लिखा कि मनमोहन सिंह की दूरदृष्टि की वजह से ही लाखों भारतीयों की जीवन बदल गया और सशक्त हो गया. सोनिया गांधी ने लिखा, " वह कांग्रेस पार्टी के लिए एक मार्गदर्शक थे. उनकी करुणा और दृष्टि ने लाखों भारतीयों के जीवन को बदल दिया और सशक्त बनाया. उन्हें भारत के लोग उनके साफ दिल और तेज तर्रार दिमाग के लिए प्यार करते थे. उनकी सलाह, तुजुर्बेकार सलाह और विचारों की खूब मांग की गई और हमारे देश के राजनीतिक दायरे में उन्हें बहुत महत्व दिया गया."


मेरे लिए मनमोहन सिंह का निधन है निजी क्षति: सोनिया गांधी


सोनिया गांधी ने संदेश में लिखा, "मेरे लिए डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है. वह मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे. वह अपने तरीके से बहुत सौम्य था लेकिन अपने गहरे विश्वासों में इतना दृढ़ था. सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता गहरी और अटूट थी. उनके साथ किसी भी समय बिताने के लिए, उनके ज्ञान और दूरदर्शिता से प्रबुद्ध होना था, उनकी ईमानदारी और अखंडता से प्रेरित होना था, और उनकी वास्तविक विनम्रता से विस्मित होना था. वह हमारे राष्ट्रीय जीवन में एक शून्य छोड़ गए हैं जिसे कभी भरा नहीं जा सकता. कांग्रेस पार्टी में हम लोग और भारत के लोग हमेशा गर्व और आभारी रहेंगे कि हमारे पास डॉ मनमोहन सिंह जैसा नेता था जिनका योगदान भारत की प्रगति और विकास में अतुलनीय है."


ये भी पढ़ें:


'थूक जिहाद, मंदिर में हिंदू वर्कफोर्स और ओम सर्टिफिकेशन...', वीर सावरकर के पोते ने कर ये बड़ी मांग