Manmohan Singh Death News Live: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कल 10 बजे के बाद राजघाट पर होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कई बड़े नेता उनके आवास पर अंतम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
LIVE
Background
Manmohan Singh Death Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने के बाद रात करीब 8 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान, भारत में उन सभी स्थानों पर जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है वहां तिरंगा आधा झुका रहेगा और राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान आधिकारिक रूप से कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी भी मनमोहन सिंह के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. वहीं आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया.
2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह इस साल की शुरूआत में राज्यसभा से रिटायर हुए और 33 सालों के बाद उच्च सदन में उनकी राजनीतिक पारी खत्म हुई. भारत के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री ने जून 1991 में पी.वी. नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में शपथ लेने के चार महीने बाद 1991 में राज्यसभा पहुंचे थे.
26 सितंबर 1932 को पंजाब में जन्मे मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की. डॉ. मनमोहन सिंह ने 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ट्राइपोज पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी.फिल. की डिग्री ली.
यूएनसीटीएडी सचिवालय में थोड़े समय के कार्यकाल के बाद उन्हें 1987-1990 तक जिनेवा में दक्षिण आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्रालय में सचिव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष के पद भी संभाले.
Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह मेरे लिए बड़े भाई की तरह थे- दलाई लामा
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दलाई लामा ने कहा, "मनमोहन सिंह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे. मनमोहन सिंह तब्बती लोगों के अच्छे दोस्त थे. भारत के आर्थिक विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है."
Manmohan Singh Death Live: 'मनमोहन सिंह ऊंचे सिद्धांत वाले व्यक्ति थे'
हरियाणा सरकार में मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह बहुत महान व्यक्ति थे और मेरा सौभाग्य रहा कि जब वे प्रधानमंत्री थे, मैं सांसद थी. वे बहुत ऊंचे सिद्धांत वाले व्यक्ति थे... जो युवा राजनीति में आते थे उनको प्रेरित करते थे... उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं."
Manmohan Singh Death Live: पूरा देश मनमोहन सिंह कर्जदार रहेगा- केसी त्यागी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, "मैं अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि भेंट करता हूं. उन्होंने देश की आर्थिक सुधारों को लेकर जिस तरह का काम किया, आज की अच्छी और चमकती अर्थव्यवस्था उन्हीं के प्रयासों की वजह से है. पूरा देश उनका ऋणी है."
Manmohan Singh Death Live: फ्रांस ने एक सच्चा मित्र खो दिया- इमैनुएल मैक्रों
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फ्रांस के रष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दुख जताते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह के रूप में भारत ने एक महान व्यक्ति और फ्रांस ने एक सच्चा मित्र खो दिया है. उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था."
Manmohan Singh Death Live: कैबिनेट की बैठक में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. कैबिनेट की बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया.