Manmohan Singh Death News Live: निगमबोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, जानें कब तक कर सकेंगे अंतिम दर्शन
Manmohan Singh Death News Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कई बड़े नेता उनके आवास पर अंतम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
LIVE

Background
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके. हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियों के रिकॉर्ड और दशकों तक राष्ट्र की उल्लेखनीय सेवा के अनुरूप उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए कोई स्थान क्यों नहीं ढूंढ सकी. यह कुछ और नहीं, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर किया गया अपमान है.
आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 27, 2024
हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके वैश्विक…
‘वह जितने विद्वान थे, उतने ही सज्जन व्यक्तित्व के धनी भी थे’: दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. डॉ. साहब जितने विद्वान थे, उतने ही सज्जन व्यक्तित्व के धनी भी थे. वे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत लेते थे. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं कि किस तरह से हम कठिन परिस्थितियों में भी देश को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं. जहां तक आर्थिक उदारीकरण की बात है तो अटल बिहारी वाजपेयी के समय से एक लंबी प्रक्रिया शुरू हुई, उन्होंने इसे आगे बढ़ाने का काम किया और देश को इसका लाभ लगातार मिल रहा है."
‘तमिलनाडु में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में मनमोहन सिंह की रही अहम भूमिका’: CM एम के स्टालिन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन दिल्ली में उनके आवास पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पूर्व पीएम के दिल्ली आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए स्टालिन ने पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा सुविधाओं को बढ़ाने और राज्य को विभिन्न परियोजनाएं सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. चाहे वह मदुरवोयल एक्सप्रेसवे हो या सड़क बुनियादी ढांचे का निर्माण, प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान बहुत प्रगति हुई.”
‘हम उनकी यादों को संजोकर रखेंगे’, पुतिन ने रूस-भारत के संबंधों को किया याद
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह ने हमारे दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत योगदान दिया है. मुझे इस उल्लेखनीय व्यक्ति से कई बार बात करने का अवसर मिला. हम उनकी यादों को संजोकर रखेंगे.”
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे हैं. आवास पर पहुंच कर पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

