Manmohan Singh Death News Live: निगमबोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, जानें कब तक कर सकेंगे अंतिम दर्शन

Manmohan Singh Death News Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कई बड़े नेता उनके आवास पर अंतम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 27 Dec 2024 11:14 PM
डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके. हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियों के रिकॉर्ड और दशकों तक राष्ट्र की उल्लेखनीय सेवा के अनुरूप उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए कोई स्थान क्यों नहीं ढूंढ सकी. यह कुछ और नहीं, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर किया गया अपमान है.



‘वह जितने विद्वान थे, उतने ही सज्जन व्यक्तित्व के धनी भी थे’: दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. डॉ. साहब जितने विद्वान थे, उतने ही सज्जन व्यक्तित्व के धनी भी थे. वे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत लेते थे. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं कि किस तरह से हम कठिन परिस्थितियों में भी देश को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं. जहां तक ​​आर्थिक उदारीकरण की बात है तो अटल बिहारी वाजपेयी के समय से एक लंबी प्रक्रिया शुरू हुई, उन्होंने इसे आगे बढ़ाने का काम किया और देश को इसका लाभ लगातार मिल रहा है."

‘तमिलनाडु में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में मनमोहन सिंह की रही अहम भूमिका’: CM एम के स्टालिन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन दिल्ली में उनके आवास पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पूर्व पीएम के दिल्ली आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए स्टालिन ने पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा सुविधाओं को बढ़ाने और राज्य को विभिन्न परियोजनाएं सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. चाहे वह मदुरवोयल एक्सप्रेसवे हो या सड़क बुनियादी ढांचे का निर्माण, प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान बहुत प्रगति हुई.” 

‘हम उनकी यादों को संजोकर रखेंगे’, पुतिन ने रूस-भारत के संबंधों को किया याद

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह ने हमारे दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत योगदान दिया है. मुझे इस उल्लेखनीय व्यक्ति से कई बार बात करने का अवसर मिला. हम उनकी यादों को संजोकर रखेंगे.”

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे हैं. आवास पर पहुंच कर पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.  

डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन करने पत्नी समेत पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन के साथ पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के आवास पर अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद CPI नेता नारायण बोले- ‘हमने एक अद्भुत व्यक्ति खो दिया’

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सीपीआई नेता के नारायण ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. यह एक त्रासदी है. उन्होंने आर्थिक क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया था. वह एक अद्भुत व्यक्ति थे, जिन्हें हमने खो दिया है."

डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे BRS नेता केटी रामा राव

भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

डॉ. मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन पहुंचे ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने डॉ. मनमोहन सिंह को दी पुष्पांजलि अर्पित की. भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में उन्होंने पूर्व पीएम की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. 

डॉ. मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन पहुंचे ओडिशा के सीएम

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने डॉ. मनमोहन सिंह को दी पुष्पांजलि अर्पित की. भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में उन्होंने पूर्व पीएम की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. 

‘डॉ. मनमोहन सिंह एक बेहतरीन राजनेता थे’, पूर्व पीएम के निधन पर रूसी राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक्स पर लिखा, “मनमोहन सिंह एक बेहतरीन राजनेता थे. प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने भारत के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में बहुत कुछ हासिल किया.”

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को लेकर BJP सांसद रविशंकर प्रसाद बोले- 'वह एक बुद्धिमान अर्थशास्त्री थे'

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मनमोहन सिंह जी एक बुद्धिमान अर्थशास्त्री थे. उन्होंने लगभग सभी पदों को सुशोभित किया है. प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रहते हुए, जिस तरह से उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को खोला और भारत की उद्यमशीलता को आगे बढ़ाया, उसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. हमारे बीच गरमागरम बहसें होती थीं, लेकिन मैं उनकी शालीनता को हमेशा याद रखूंगा. उन्होंने कभी अपनी आवाज नहीं उठाई और यह एक बड़ी संसदीय छाप है जो उन्होंने छोड़ी है. मैं फिर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं."


 

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके आवास के लिए निकले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास की ओर रवाना हो गए हैं.

सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार की जगह पर ही हो स्मारक स्थापित: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की समाधि की मांग की है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री से बात की है. कांग्रेस पार्टी ने जानकारी देते हुए लिखा, "आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी."





दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

गृह मंत्रालय के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार (27 दिसंबर 2024) को दिल्ली के निगमबोध घाट पर दिन में 11:45 बजे किया जाएगा. 

सोनिया गांधी ने लिखा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए लिखा संदेश

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद कांग्रेस नेता कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "डॉ. मनमोहनसिंह के निधन से हमने एक ऐसे नेता को खो दिया है जो ज्ञान, बड़प्पन और विनम्रता के प्रतीक थे, जिन्होंने पूरे दिल और दिमाग से हमारे देश की सेवा की. कांग्रेस पार्टी के लिए एक उज्ज्वल और प्रिय मार्गदर्शक, उनकी करुणा और दूरदर्शिता ने लाखों भारतीयों के जीवन को बदल दिया और उन्हें सशक्त बनाया. उन्हें भारत के लोगों द्वारा उनके शुद्ध हृदय और उत्तम बुद्धि के लिए प्यार किया जाता था. उनकी सलाह, बुद्धिमानीपूर्ण सलाह और विचारों को हमारे देश के राजनीतिक स्पेक्ट्रम में उत्सुकता से मांगा जाता था और उनका बहुत सम्मान किया जाता था. दुनिया भर के नेताओं और विद्वानों द्वारा सम्मानित और प्रशंसित, उन्हें अत्यधिक ज्ञान और कद के राजनेता के रूप में सम्मानित किया गया. डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने द्वारा संभाले गए प्रत्येक उच्च पद पर प्रतिभा और विशिष्टता लाई. और उन्होंने भारत को गौरव और सम्मान दिलाया."





कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- मनमोहन सिंह ने देश में बदलाव लाए, ज तक इसका मिल रहा फायदा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जिस तरह का शासन उन्होंने देश को दिया, वह बहुत कम प्रधानमंत्रियों ने दिया है. जब अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी, मनमोहन सिंह आर्थिक सुधार लाए और देश में बदलाव लाए. देश को आज तक इसका फायदा मिल रहा है."

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस ने बुलाई बैठक

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) मुख्यालय पहुंचीं. यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाई गई है. 





Manmohan Singh Death Live: ब्रिटिश अखबार ने मनमोहन सिंह के संघर्ष वाले दिनों को याद किया

ब्रिटिश अखबार द गार्जिन ने मनमोहन सिंह के संघर्ष भरे दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वह रात में स्ट्रीट लाइट के नीच पढ़ा करते थे. रिपोर्ट में वित्त मंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल की तारीफ की गई.

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोला अमेरिकी मीडिया

अमेरिकी अखबार सीएनएन ने कहा कि वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत के उभरने का रास्ता तैयार किया. अमेरिकी अखबार के मुताबिक मनमोहन सिंह ने यूएस-भारत के रिश्तों को और मजबूत करने में अहम रोल निभाया.

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोला विदेशी मीडिया

दुनिया भर की मीडिया ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए खबरें प्रकाशित की. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक 1990 के दशक की शुरुआत में वित्त मंत्री के रूप में काम कर रहे मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने में अहम भूमिका निभाई. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से द डॉन में छपी खबर के मुताबिक शांत स्वभाव वाले मनमोहन सिंह यकीनन भारत के सबसे सफल नेताओं में से एक थे. 

Manmohan Singh Death Live: हमारे लिए आदर्श शिक्षक थे मनमोहन सिंह- केंद्रीय मंत्री

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "पूरा देश शोक में है... वह एक बहुमुखी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे. वह मेरे जैसे अनेक लोगों के लिए, जो शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं, एक आदर्श शिक्षक थे. वह शालीनता और गरिमा के प्रतीक थे."

Manmohan Singh Death Live: पूर्व पीएम का जाना बहुत बड़ी क्षति- देवेंद्र फडणवीस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन का हम सभी को बहुत दुख है. देश में उनकी एक अपनी छवि क अर्थशास्त्री के रूप में, एक वित्त सचिव के रूप में, एक रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में, मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में रही है. उन्होंने अपने कर्तव्यों का बहुत अच्छे से निर्वाहन करने का प्रयास किया. देश की सेवा करते हुए उन्होंने कई अच्छे कार्य किए... ऐसे व्यक्ति का हमारे बीच में न होना निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.."

Manmohan Singh Death Live: 'सदियों तक याद रखे जाएंगे मनमोहन सिंह'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह पूरे देश और पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है, क्योंकि उनका रुतबा राजनीति से अलग था. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उनका एक अलग नाम था. उन्होंने पूरे देश में विकास को आगे लेकर गए और GDP को बढ़ाया. ये सब आने वाले सदियों तक याद रखा जाएगा.''

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए बड़ी क्षति- सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया, यहां तक ​​कि उन्होंने शिक्षा जगत में नई ऊंचाइयों को छुआ. वे अर्थशास्त्र के विद्वान थे. देश की प्रगति में उनका योगदान सदैव रहेगा। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भगवान शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."

Manmohan Singh Death Live: एमके स्टालिन ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.





Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह का कार्यकाल में कभी नहीं हुआ सांप्रदायिक फसाद- महबूबा मुफ्ती

PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, "जब पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही थी उस वक्त उस मंदी का असर हिन्दुस्तान में इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि डॉ. मनमोहन सिंह हमारे देश के वित्त मंत्री थे. मैंने अपने जीवन में इतना नर्मदिल इंसान पहले कभी नहीं देखा था. डॉ. मनमोहन सिंह 10 सालों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उस वक्त किसी भी स्थान पर कभी कोई सांप्रदायिक फसाद नहीं हुआ था. उनकी सबसे अच्छी बात ये थी कि वह बोलते बहुत कम थे, लेकिन करते बहुत ज्यादा थे."

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रहे यूपी के मंत्री असीम अरुण ने ये कहा

2004 से 2007 तक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रहे और फिलहाल यूपी के मंत्री असीम अरुण कहते हैं, "मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे तीन साल से अधिक समय तक उनके साथ रहने और देश-विदेश में यात्रा करने का अवसर मिला. उनकी जीवनशैली, जिस तरह से वह संवाद करते थे और उनका आंतरिक प्रबंधन - यह सब सभी के लिए प्रेरणादायक था. प्रधानमंत्री के रूप में उनका समय प्रबंधन अनुकरणीय था. हर रात उनके पास एक घंटे का एक निश्चित समय होता था जिसमें वह पढ़ाई करते थे."

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- वह इतिहास के महानतम नेताओं में से एक

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कहा, "वह इतिहास के महानतम नेताओं में से एक थे. उनका निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए यहां (दिल्ली) आया हूं."

पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख, बोले- वह एक वैश्विक नेता थे

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, "वह एक वैश्विक नेता थे. वह देश हित में अपने शब्दों पर कायम रहे, सभी ने उनकी सराहना की. उन्होंने प्रगति, आर्थिक विकास की नींव रखी और देश को मजबूत किया."

दिल्ली की सीएम आतिशी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन की दी अंतिम श्रद्धांजलि

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 

मनमोहन सिंह के भतीजे गुरदीप सिंह ने कहा- छोटी-छोटी बातें भी करते थे, फैमिली मैन भी थे

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर भतीजे गुरदीप सिंह कहते हैं, "वो वित्त मंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं लेकिन वो फैमिली मैन भी थे. वह परिवार के सदस्यों से बहुत जुड़ा हुआ था. जब भी परिवार को मार्गदर्शन की जरूरत होती थी तो वह हमेशा हमारे लिए उपलब्ध रहते थे. वह छोटी-छोटी बातों के लिए भी हमसे बात करते थे. हमें रात में यह खबर मिली लेकिन हमने इसे उनके (मनमोहन सिंह की बहन) के साथ साझा नहीं किया. हमने इसे सुबह साझा किया. हम उन्हें दिल्ली नहीं जाने दे सकते क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और डॉक्टर ने हमें उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी है."





Manmohan Singh Death Live: 'मनमोहन सिंह ने भारतीय राजनीति में दिया बड़ा योगदान'

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "मनमोहन सिंह ने भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में बड़े बदलाव किए. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने देश की आर्थिक सामाजिक प्रगति में योगदान दिया. समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए उनके योगदान को याद रखा जाएगा. उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है... उन्होंने ईमानदारी से काम किया... उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना है. उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले..."

Manmohan Singh Death Live: 'हमें मनमोहन सिंह का योगदान नहीं भूलना चाहिए'

अभिनेता अन्नू कपूर ने कहा, "परमेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करें. परमेश्वर शोकसंतप्त परिवार को दुख और कष्ठ सहने की शक्ति प्रदान करे... भारत को दिया उनका योगदान हमें कभी नहीं भूलना चाहिए. आज हमारा देश जिस उन्नति, विकास और प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है... उस उन्नति की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी... मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.."

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह मेरे लिए बड़े भाई की तरह थे- दलाई लामा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दलाई लामा ने कहा, "मनमोहन सिंह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे. मनमोहन सिंह तब्बती लोगों के अच्छे दोस्त थे. भारत के आर्थिक विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है."

Manmohan Singh Death Live: 'मनमोहन सिंह ऊंचे सिद्धांत वाले व्यक्ति थे'

हरियाणा सरकार में मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह बहुत महान व्यक्ति थे और मेरा सौभाग्य रहा कि जब वे प्रधानमंत्री थे, मैं सांसद थी. वे बहुत ऊंचे सिद्धांत वाले व्यक्ति थे... जो युवा राजनीति में आते थे उनको प्रेरित करते थे... उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं."

Manmohan Singh Death Live: पूरा देश मनमोहन सिंह कर्जदार रहेगा- केसी त्यागी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, "मैं अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि भेंट करता हूं. उन्होंने देश की आर्थिक सुधारों को लेकर जिस तरह का काम किया, आज की अच्छी और चमकती अर्थव्यवस्था उन्हीं के प्रयासों की वजह से है. पूरा देश उनका ऋणी है."

Manmohan Singh Death Live: फ्रांस ने एक सच्चा मित्र खो दिया- इमैनुएल मैक्रों

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फ्रांस के रष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दुख जताते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह के रूप में भारत ने एक महान व्यक्ति और फ्रांस ने एक सच्चा मित्र खो दिया है. उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था."

Manmohan Singh Death Live: कैबिनेट की बैठक में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. कैबिनेट की बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया.

Manmohan Singh Death Live: कांग्रेस की बैठक में मनमोहन सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि

आज शाम 5 बजे कांग्रेस कार्य समीति की बैठक होगी, जिसमें देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Manmohan Singh Death Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.





Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए कदम उठाया- फारूक अब्दुल्ला

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''मैं उनकी कैबिनेट में मंत्री था, उन्हीं के समय में नवीकरण ऊर्जा को पहचान मिली. मुझे उम्मीद है कि उनके द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाया जा सकता है. यदि कोई था जिसने कश्मीर में हमारे कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए कदम उठाया, तो वह डॉ. मनमोहन सिंह थे. आलोचना केवल उन्हीं की होती है जो काम करते हैं..."





Manmohan Singh Death Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Manmohan Singh Death Live: 'मनमोहन सिंह का जाना देश के लिए बड़ा नुकसान'

मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "इस दुखद खबर को सुन के आज पूरा देश सदमे में है. आर्थिक युग की शुरुआत में मनमोहन सिंह का बड़ा योगदान था. मनमोहन सिंह का जाना देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. रिजर्व बैंक के रूप में वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह का बड़ा योगदान रहा था."

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोले शरद पवार

शरद पवार ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा, "मनमोहन सिंह ने देश की सेवा में अहम योगदान दिया, लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं रहे. मनमोहन सिंह से मेरा संबंध मुंबई से था, मैं जब सीएम था, तब एक RBI गवर्नर थे. देश की अर्थव्यवस्था जब गड़बड़ाई थी तब उन्होंने खुद पीएम पद संभालकर देश को आगे बढ़ाया."

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह ने अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम किया- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में सुनकर सचमुच दुख हुआ. एक विभाजनकारी शरणार्थी जो आगे चलकर आरबीआई गवर्नर, वित्त मंत्री और प्रधान मंत्री बने. उनकी कहानी अद्भुत है. मैं उन्हें हमेशा एकमात्र ऐसे प्रधान मंत्री के रूप में याद रखूंगा, जिन्होंने अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों सहित भारत के हाशिये पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए प्रयास किए. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं."

Manmohan Singh Death Live: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई. कैबिनेट में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दिया जाएगा.

Manmohan Singh Death Live: राष्ट्रपति मुर्मू और गांधी परिवार ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. गांधी परिवार ने भी पूर्व पीएम के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के निधन ने गहरी पीड़ा पहुंचाई- PM मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने भावुक वीडियो किया. वीडियो में पीएम मोदी ने कहा, "डॉ मनमोहन सिंह के निधन ने हम सभी के मन में गहरी पीड़ा पहुंचाई है. विभाजन के दौर में भारत आना और जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करना आसान बात नहीं है. एक नेक इंसान के रूप में, एक विद्वान अर्थशास्त्री के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा."

Manmohan Singh Death Live: AAP ने मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया

आम आदमी पार्टी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया. कल यानी शनिवार को राजघाट के पास उनका अंतिम संस्कार होगा.

Manmohan Singh Death Live: राहुल-सोनिया पूर्व पीएम के घर पहुंची

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंची हैं.

Manmohan Singh Death Live: कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल सुबह (28 दिसंबर) कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा. दस बजे के बाद राजघाट के पास उनका अंतिम संस्कार हो सकता है.

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे राजनाथ सिंह

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना उनके आवास पर पहुंच चुके हैं.

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची प्रियंका गांधी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी उनके आवास पहुंच चुकी हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा थोड़ी देर पहले अंतिम दर्शन करने के बाद पूर्व पीएम के आवास से निकल चुके हैं.

Manmohan Singh Death Live: 'अमेरिका-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय स्थापित किया'

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, "मनमोहन सिंह ने अमेरिका-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय स्थापित किया. भारत के विकास और समृद्धि के प्रति उनका समर्पण हमें प्रेरित करता रहता है."

Manmohan Singh Death Live: सलमान खान की सिकंदर का टीजर रिलीज पोस्टपोन

आज सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर सलमान की अगली फिल्म सिकंदर का टीजर जारी किया जाने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते अब यह टीजर कल सुबह (28 दिसंबर) 11.07 बजे किया जाएगा. इसका ऐलान निर्माता साजिद नाडियादवाला ने सोशल मीडिया पर किया है.

Manmohan Singh Death Live: 'जमीनी नेता थे मनमोहन सिंह'

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "वह एक ऐसे पीएम थे, जो देश के लिए बहुत बदलाव लाए. मेरी उनसे बातचीत हुई, जहां मैंने उन्हें अपने तरीके से बहुत विनम्र पाया. वह बहुत वास्तविक और जमीनी नेता थे. कांग्रेस पार्टी में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह से सीखा है.''

Manmohan Singh Death Live: CM नीतीश कुमार ने रद्द की प्रगति यात्रा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 और 28 दिसंबर को अपनी प्रगति यात्रा रद्द कर दी.

Manmohan Singh Death Live: अमेरिका से बेटी के लौटने का इंतजार

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बेटी के अमेरिका से लौटने का इंतजार किया जा रहा है. कल यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हो सकता है.

Manmohan Singh Death Live: गृह मंत्री अमित शाह दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. राजकीय सम्मान के साथ पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार होगा.





Manmohan Singh Death Live: अद्भुत व्यक्ति थे मनमोहन सिंह- अनुपम सिंह

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ...मैंने उनके जीवन के साथ लगभग डेढ़ साल बिताए. उनके चरित्र, तौर-तरीके का अध्ययन किया. वह एक बहुत ही अद्भुत व्यक्ति थे. उनका सबसे सुंदर गुण उनकी सुनने की क्षमता थी. एक व्यक्ति के रूप में, वह बहुत ईमानदार थे."

Manmohan Singh Death Live: श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी उनके आवास तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पहुंच चुके हैं. उनसे पहले गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. 





Manmohan Singh Death Live: राजकीय शोक मनाएगी असम सरकार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद असम सरकार 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक 7 दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस दौरान सभी सरकारी इमारतें और सभी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

Manmohan Singh Death Live: 'मनमोहन सिंह के कार्यकाल में तेजी से आर्थिक विकास हुआ'

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा, ''2007 से 2014 के बीच वह पीएम थे और मैं राज्यसभा का सभापति था. उन्होंने हमेशा रचनात्मक सुझाव दिए. यही कारण है कि उनके कार्यकाल के दौरान कभी ऐसा नहीं हुआ कि संसद में बहुत हंगामा हुआ हो. उन्होंने नीतियों में बदलाव किया, जिसके परिणामस्वरूप देश में तेजी से आर्थिक विकास हुआ. उन्होंने हमेशा संसद की चर्चाओं में भाग लिया."

Manmohan Singh Death Live: थोड़ी देर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अंतिम दर्शन को पहुंचेंगे

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए 10.30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी उनके आवास पहुंचेंगे. अभी गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे हैं.

Manmohan Singh Death Live: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने अमित शाह पहुंच चुके हैं. PM मोदी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने जा सकते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे हुए हैं.





Manmohan Singh Death Live: गृहमंत्री अमित शाह जाएंगे श्रद्धांजलि देने

गृहमंत्री अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. उनके अलावा PM मोदी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने जा सकते हैं. 

Manmohan Singh Death Live: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने व्यक्त की सवेंदना 

मनमोहन सिंह के निधन पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा देश के वरिष्ठ नेता डा. सरदार मनमोहन सिंह के निधन से समूचा देश अतीव दुःख का अनुभव कर रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके परिवार तथा असंख्य प्रियजनों को गहरी संवेदना व्यक्त करता है.  डॉ. मनमोहन सिंह ने सामान्य पृष्ठभूमि से आकर भी देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित किया. सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. सिंह का भारत के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे."

Manmohan Singh Death Live: शशि थरूर ने जताया दुख 

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा,  "यह बहुत दुखद है. वह एक महान प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की सेवा की. हम अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और दिल्ली वापस जा रहे हैं.

Manmohan Singh Death Live: बेलगावी से वापस लौटे मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी

कर्नाटक के बेलगावी से लौटे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. 

Manmohan Singh Death Live: रद्द किए गए सभी सरकारी कार्यक्रम

 


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर आज होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है. साथ ही 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वहीं आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी.जिसमें  मनमोहन सिंह के श्रद्धांजलि दी जाएगी. 

Manmohan Singh Death Live:उनका जाना क्षति है: संदीप दीक्षित

मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मैं कई मौके पर उनसे मिलता रहा हूं. आज मैं उन्हें सांत्वना देने आया हूं. उनका जाना क्षति है. उन्होंने आगे कहा कि कल उनका अंतिम संस्कार हो सकता है. फिलहाल परिवार ने अभी यह तय नहीं किया है. 

Manmohan Singh Death Live: राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. भारत सरकार ने आज के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.


 





Manmohan Singh Death Live: अमेरिका ने जताया शोक

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकेन ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट द्वारा जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा,"संयुक्त राज्य अमेरिका पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. डॉ. मनमोहन सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे. उनके द्वारा किए गए काम ने पिछले दो दशकों में हमारे देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई अधिकांश उपलब्धियों की नींव रखी थी. अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को आगे बढ़ाने में उन्होंने योगदान दिया था. डॉ. मनमोहन सिंह को उनके आर्थिक सुधारों के लिए याद किया जाएगा, जिन्होंने भारत के तेज आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया. हम डॉ. सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. हम संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत को करीब लाने के लिए उनके समर्पण को सदैव याद रखेंगे."  


 


 


 

केरल सरकार ने दिया राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का निर्देश 

केरल सरकार ने जिला कलेक्टरों को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है.


 





Manmohan Singh Death Live: PM मोदी आज जा सकते हैं अंतिम दर्शन के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतिम दर्शनों के लिए तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग जा सकते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर फिलहाल यहां रखा हुआ है.

मनमोहन सिंह के साथ मेरे बहुत नजदीकी संबंध थे: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले 

 


केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है, इससे हमें दुख हुआ है.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मेरे बहुत नजदीकी संबंध थे.उनका जाना हमारे लिए दुख की बात है.मैं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी

 


भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे.भारत के आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में बृहस्पतिवार रात को दिल्ली में निधन हो गया था.

Manmohan Singh Death Live: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कही ये बात

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "यह एक दर्दनाक स्थिति है. डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस और देश के असली आइकन थे. देश पर शासन करने की उनकी क्षमता और विजन को सभी ने देखा. मनमोहन सिंह जी ने वास्तव में भारतीय अर्थव्यवस्था का परिदृश्य बदल दिया था. 7 दिनों के लिए कांग्रेस के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं."

Manmohan Singh Death Live: हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे: कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "यह भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति है..हम सभी उन्हें याद करेंगे. हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे.

Manmohan Singh Death Live: सोनिया गांधी मनमोहन सिंह के आवास से निकलीं

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास से निकलीं. 

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास पर पहुंच गया है. पूर्व प्रधानमंत्री का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. भारत सरकार ने 27 दिसंबर, 2024 के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 

Manmohan Singh Death Live: थोड़ी देर में घर पहुंचने वाला है मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास के लिए रवाना हो चुका है. 26 दिसंबर, 2024 को उन्होंने एम्स में आखिरी सांस ली. 

Manmohan Singh Death Live: हरदीप सिंह पुरी ने मनमोहन सिंह को इस तरह किया याद

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता थे. एक सिख, एक अनुकरणीय पेशेवर और एक बेहतरीन इंसान. वित्त मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल और प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के नेतृत्व के दौरान उनके योगदान को भारतीयों द्वारा कृतज्ञता और स्नेह के साथ लंबे समय तक याद किया जाएगा. लक्ष्मी और मुझे उनके शानदार करियर के कई चरणों के दौरान उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला - टोक्यो में युवा अधिकारियों के रूप में जब वे मुख्य आर्थिक सलाहकार थे, जिनेवा में हमारी पोस्टिंग के दौरान जब वे दक्षिण आयोग के प्रमुख थे और फिर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान अधिकारी के रूप में. मुझे जिनेवा, ब्राजील और बाद में न्यूयॉर्क में राजदूत के रूप में प्रधानमंत्री के दौरे की मेजबानी करने का भी सौभाग्य मिला. उनके निधन पर गहरा शोक होगा. गुरशरण जी और उनकी बेटियों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं."

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह दूरदर्शी और वैश्विक राजनेता थे, बोले शरद पवार

एनसीपी (सपा) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक महान अर्थशास्त्री, दूरदर्शी सुधारक और वैश्विक राजनेता खो दिया है. उन्होंने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. हमारे देश ने अपने सबसे महान अर्थशास्त्रियों में से एक, एक दूरदर्शी सुधारक और एक वैश्विक राजनेता को खो दिया है." सिंह की कैबिनेट में कृषि मंत्री रहे पवार ने कहा, "उनका जाना एक असहनीय क्षति है. वह एक ईश्वरीय आत्मा थे, जिन्होंने विनम्रता, धैर्य, सहिष्णुता और करुणा को मूर्त रूप दिया. भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार के रूप में, उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले." 

Manmohan Singh Death Live: तेलंगाना सरकार ने की शुक्रवार को सरकारी ऑफिस और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा

तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के सम्मान में शुक्रवार को सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. एक सप्ताह तक शोक मनाने के आदेश भी जारी किए गए. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मोहन सिंह के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की. 

Manmohan Singh Death Live: देर रात 3 जनपथ पहुंचेगा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी पिछले करीब आधे घंटे से डॉ मनमोहन सिंह के आवास पर हैं. अभी अंदर ही हैं प्रियंका गांधी. देर रात मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर 3 जनपथ लाया जाएगा. 


(अजातिका सिंह के इनपुट के साथ)

Manmohan Singh Death Live: 'विदेश नीति में रणनीतिक सुधार किए', एस. जयशंकर ने मनमोहन सिंह को इस तरह किया याद

केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आज निधन पर गहरा दुख हुआ. उन्हें भारतीय आर्थिक सुधारों का निर्माता माना जाता है, लेकिन वे हमारी विदेश नीति में रणनीतिक सुधारों के लिए भी समान रूप से जिम्मेदार थे. उनके साथ मिलकर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. उनकी दयालुता और शिष्टाचार को हमेशा याद रखूंगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति."

Manmohan Singh Death Live: 'वो हमारे लिए पिता तुल्य थे', बोले मनमोहन सिंह के केयरटेकर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गुवाहाटी स्थित आवास के केयरटेकर ने कहा, "मैं क्या कहूं, डॉ. मनमोहन सिंह को पूरी दुनिया बहुत प्यार और सम्मान के साथ याद रखेगी. हमारे और हमारे परिवार के लिए वह पिता तुल्य थे और उनके साथ हमारा बहुत करीबी रिश्ता था. उनके निधन से हमें बहुत दुख हुआ है."

Manmohan Singh Death Live: 'बेदाग राजनीतिक जीवन के लिए किया जाएगा याद', राष्ट्रपति ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी उन विरल राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन की दुनिया में समान सहजता से काम किया. सार्वजनिक कार्यालयों में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा, उनके बेदाग राजनीतिक जीवन और उनकी अत्यंत विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनका जाना हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं भारत के महानतम सपूतों में से एक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं."

Manmohan Singh Death Live: 'मैं उनका अंगरक्षक रहा, बहुत कुछ सीखा', मनमोहन सिंह के निधन पर बोले असीम अरुण

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा, "पूरा देश दुखी है. मैंने तीन साल तक डॉ. मनमोहन सिंह के मुख्य अंगरक्षक के रूप में काम किया, एसपीजी में एआईजी क्लोज प्रोटेक्शन ग्रुप के सदस्य के रूप में काम किया. मैंने तीन साल तक उनकी छाया के रूप में काम किया और मैंने डॉ. मनमोहन सिंह से बहुत कुछ सीखा है."

Manmohan Singh Death Live: कांग्रेस के आधिकारिक कार्यक्रम 7 दिनों तक रहेंगे रद्द- केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के सम्मान में स्थापना दिवस समारोह समेत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले सात दिनों के लिए रद्द कर दिए गए हैं. इसमें सभी आंदोलनात्मक और आउटरीच कार्यक्रम शामिल हैं. पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे. शोक की इस अवधि के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा."

Manmohan Singh Death Live: कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मनमोहन सिंह को इस तरह किया याद

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी आज हमारे बीच नहीं रहे. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे अत्यंत विनम्र, सहज और सरल थे. मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे कई विषयों पर सदैव उनका मार्गदर्शन मिला. डॉ. साहब शुचितापूर्ण राजनीति के पर्याय थे. 90 के दशक में उनकी उदारीकरण की नीतियां भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं."

Manmohan Singh Death Live: 'एक ऐसे सहयोगी को खो दिया, जिसका मैं सम्मान करता था', मनमोहन सिंह को याद कर भावुक हुए पूर्व पीएम देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक अच्छे और धैर्यवान व्यक्ति, एक शानदार अर्थशास्त्री और एक ऐसे सहयोगी थे जिनका मैं सम्मान करता था. उन्हें इतिहास में एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने भारत के आर्थिक भविष्य की दिशा बदल दी."

Manmohan Singh Death Live: कांग्रेस ने रद्द किए कल के कार्यक्रम

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "पद्म विभूषण मनमोहन सिंह नहीं रहे. हमने एक महान नेता, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को खो दिया है. हमने कल 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन किया था. हमारे सभी प्रमुख नेता विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. कल के लिए आयोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. मैं यहां मौजूद सभी नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सुबह 10.30 बजे श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे साथ शामिल हों."

Manmohan Singh Death Live: 'आर्थिक नीति पर छोड़ी मजबूत छाप', मनमोहन सिंह को याद कर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा, "भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी मजबूत छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए."

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के निधन पर उनके भतीजे ने क्या कहा? जानें

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उनके भतीजे मनबीर सिंह ने कहा, "हमें एक घंटे पहले मीडिया के माध्यम से पता चला कि उनका निधन हो गया है, यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. पिछली बार हमने उनसे लगभग दो-तीन महीने पहले दिल्ली में मुलाकात के दौरान बात की थी."

Manmohan Singh Death Live: राजकीय सम्मान के साथ होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कल होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे. 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाएगा. कल सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 

Manmohan Singh Death Live: 'भारत ने एक महान सपूत खो दिया', बोले उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मुझे उनसे बातचीत करने और उनसे सीखने के कई अवसर मिले. वह वास्तव में एक बौद्धिक दिग्गज थे, एक कुशल अर्थशास्त्री थे, लेकिन सबसे बढ़कर वह एक सज्जन व्यक्ति थे, जो बौनों के बीच एक दिग्गज थे. उनके निधन से भारत ने एक महान सपूत खो दिया है. शांति से आराम करें सर और हर चीज के लिए धन्यवाद."

Manmohan Singh Death Live: 'बेहद ही विनम्र और सज्जन व्यक्ति थे', महबूबा मुफ्ती ने मनमोहन सिंह को किया याद

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मुझे डॉ. मनमोहन सिंह से मिलने का सौभाग्य मिला और मुझे यकीन है कि वह उन सबसे विनम्र और सज्जन लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिली हूं - आज के राजनेताओं में यह एक अत्यंत दुर्लभ गुण है. उनकी विनम्रता और दयालुता प्रधानमंत्री के रूप में उनके दोहरे कार्यकाल के दौरान भी स्पष्ट थी जब वह व्यक्तिगत रूप से कॉल का जवाब देते थे. चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, डॉ. सिंह ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और जम्मू और कश्मीर में विकास के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए अथक प्रयास किया. वह कम बोलने वाले व्यक्ति थे जिनकी कल्याणकारी योजनाओं ने जाति, पंथ और धर्म से परे लाखों भारतीयों को राहत पहुंचाई." 

Manmohan Singh Death Live: ओम बिरला ने पूर्व पीएम को इस तरह किया याद

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रख्यात अर्थशास्त्री और प्रबुद्ध राजनेता होने के साथ ही अपने सौम्य और सरल व्यवहार के लिए वे सदैव स्मृतियों में रहेंगे. एक कुशल प्रशासक, वित्त मंत्री और प्रधान मंत्री के रूप में उन्होंने दशकों तक राष्ट्र की सेवा की. पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. सिंह के परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें, तथा शोकसंतप्त परिजनों और देशवासियों को संबल दें. ॐ शांति.

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचीं प्रियंका गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा उनके आवास पर पहुंचीं. 

Manmohan Singh Death Live: बेलगाम से दिल्ली के लिए रवाना हुए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नई दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए बेलगाम हवाई अड्डे पर पहुंचे.

Manmohan Singh Death Live: 'सादगी के गुणों को शब्दों में पिरोना असंभव', बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी विद्वता और सादगी के गुणों को शब्दों में पिरोना असंभव है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति."

Manmohan Singh Death Live: 'मैंने एक मार्गदर्शक खो दिया', मनमोहन सिंह को याद कर भावुक हुए राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैंने एक मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे."

Manmohan Singh Death Live: 'ये एक अपूरणीय क्षति है', बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!"

Manmohan Singh Death Live: 'उनके योगदान को किया जाएगा याद', मनमोहन सिंह के निधन पर बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने कठिन समय में भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए उनका व्यापक सम्मान किया जाता था. भारत की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति!"

Manmohan Singh Death Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनमोहन सिंह को किया याद

अमित शाह ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें."

Manmohan Singh Death Live: 'एक ऐसे नेता जो नरमी से बोलते थे', मनमोहन सिंह के निधन पर बोले गौतम अडानी

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ. इतिहास 1991 के परिवर्तनकारी सुधारों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद रखेगा, जिसने भारत को नया रूप दिया और दुनिया के लिए इसके दरवाजे खोले. एक दुर्लभ नेता जो नरमी से बोलते थे, लेकिन अपने कार्यों के माध्यम से महान उपलब्धियां हासिल कीं, डॉ. सिंह का जीवन नेतृत्व, विनम्रता और राष्ट्र की सेवा में एक मास्टरक्लास है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा."

Manmohan Singh Death Live: केंद्रीय मंत्री ने मनमोहन सिंह को इस तरह किया याद

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से मैं बेहद दुखी हूं. राष्ट्र के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. ईश्वर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."

Manmohan Singh Death Live: 'भारत ने एक महान बुद्धिजीवी को खो दिया', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के आर्थिक परिदृश्य को बदलने वाले प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. पद्म विभूषण से सम्मानित और 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार, उन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश को एक महत्वपूर्ण बदलाव के माध्यम से आगे बढ़ाया, जिससे विकास और समृद्धि के नए रास्ते खुले. भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में, मुझे डॉ. सिंह के साथ उनके आवास पर सार्थक, व्यावहारिक बातचीत करने का सौभाग्य मिला. अर्थव्यवस्था की उनकी गहन समझ, सौम्य व्यवहार और भारत की प्रगति के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता हमेशा मेरी यादों में अंकित रहेगी. डॉ. सिंह के निधन से, भारत ने एक महान बुद्धिजीवी और एक उत्कृष्ट राजनेता को खो दिया है. उनकी विरासत हमेशा भारत के विकास पथ का मार्गदर्शन करेगी. इस कठिन घड़ी में उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.

Manmohan Singh Death Live: 'मुझे उनके स्नेह की कमी खलेगी', मनमोहन सिंह को याद कर भावुक हुईं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन से मैं बहुत स्तब्ध और दुखी हूं. मैंने उनके साथ काम किया था और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें बहुत करीब से देखा था. उनकी विद्वता और बुद्धिमत्ता पर कोई सवाल नहीं था और देश में उनके द्वारा शुरू किए गए वित्तीय सुधारों की गहराई को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है. देश को उनकी देखरेख की कमी खलेगी और मुझे उनके स्नेह की कमी खलेगी. उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह को मल्लिकार्जुन खरगे ने इस तरह किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि निस्संदेह, इतिहास आपका न्याय विनम्रता से करेगा, डॉ. मनमोहन सिंह जी! पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से भारत ने एक दूरदर्शी राजनेता, एक बेदाग निष्ठावान नेता और एक अद्वितीय कद के अर्थशास्त्री को खो दिया है. आर्थिक उदारीकरण और अधिकार-आधारित कल्याण प्रतिमान की उनकी नीति ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को गहराई से बदल दिया, वस्तुतः भारत में एक मध्यम वर्ग का निर्माण किया और करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. मैं एक आजीवन वरिष्ठ सहयोगी, एक सौम्य बुद्धिजीवी और एक विनम्र आत्मा के नुकसान पर शोक व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भारत की आकांक्षाओं को मूर्त रूप दिया, जो अटूट समर्पण के साथ रैंकों में ऊपर उठे. मुझे श्रम मंत्री, रेल मंत्री और समाज कल्याण मंत्री के रूप में उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा होने पर गर्व है. शब्दों के बजाय काम करने वाले व्यक्ति, राष्ट्र निर्माण में उनका अपार योगदान हमेशा भारतीय इतिहास के पन्नों में अंकित रहेगा. दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्हें इस भारी नुकसान से उबरने की शक्ति मिले. भारत के विकास, कल्याण और समावेशिता की नीतियों को आगे बढ़ाने की उनकी विरासत को हमेशा संजोकर रखा जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले. 

Manmohan Singh Death Live: 'उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी', पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति."

Manmohan Singh Death Live: 'दलितों के कल्याण के लिए उठाई आवाज', जेपी नड्डा ने मनमोहन सिंह को इस तरह किया याद

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री श्री मनमोहन सिंह जी का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. एक दूरदर्शी राजनेता और भारतीय राजनीति के दिग्गज, सार्वजनिक सेवा में अपने उल्लेखनीय करियर के दौरान, उन्होंने लगातार दलितों के कल्याण के लिए आवाज उठाई. उनके नेतृत्व ने पार्टी लाइनों के पार प्रशंसा और सम्मान अर्जित किया. श्री मनमोहन सिंह जी की विरासत राष्ट्र निर्माण के उनके प्रयासों में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति."

Manmohan Singh Death Live: एम्स के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली एम्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नेताओं का पहुंचना लगातार जारी है. कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. 

Manmohan Singh Death Live: अपूरणीय क्षति- मनमोहन सिंह के निधन पर बोली आप

आम आदमी पार्टी ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका निधन एक युग का अंत है. देश की अर्थव्यवस्था और तरक्की में डॉ. मनमोहन सिंह जी का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. आम आदमी पार्टी परिवार की संवेदनाएं मनमोहन सिंह जी के परिजनों और चाहने वालों के साथ हैं. सादर पुष्पांजलि. 

Manmohan Singh Death Live: बहुत दुखद खबर है- पूर्व पीएम के निधन पर बोले शशि थरूर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "यह बहुत दुखद है. वह एक महान प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की सेवा की. हम अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और दिल्ली वापस जा रहे हैं."

Manmohan Singh Death Live: मनमोहन सिंह के निधन पर एम्स ने जारी किया आधिकारिक बयान

अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 साल की उम्र में निधन की सूचना देते हैं. वे उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उपचाराधीन थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही उन्हें तुरंत पुनर्जीवित करने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

Manmohan Singh Death Live: एम्स पहुंचे जेपी नड्डा और प्रियंका गांधी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी दिल्ली के एम्स पहुंचे. 

Manmohan Singh Death Live: 'मनमोहन सिंह का निधन, भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति'- दिल्ली कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट में कहा, प्रख्यात अर्थशास्त्री और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. दिल्ली कांग्रेस परिवार आदरणीय मनमोहन जी की स्मृतियों को नमन करता है और राष्ट्रनिर्माण में दिये उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है. ॐ शान्ति. 





बैकग्राउंड

Manmohan Singh Death Live: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने के बाद रात करीब 8 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था.


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान, भारत में उन सभी स्थानों पर जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है वहां तिरंगा आधा झुका रहेगा और राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान आधिकारिक रूप से कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे.


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी भी मनमोहन सिंह के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. वहीं आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया.


2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह इस साल की शुरूआत में राज्यसभा से रिटायर हुए और 33 सालों के बाद उच्च सदन में उनकी राजनीतिक पारी खत्म हुई. भारत के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री ने जून 1991 में पी.वी. नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में शपथ लेने के चार महीने बाद 1991 में राज्यसभा पहुंचे थे.


26 सितंबर 1932 को पंजाब में जन्मे मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की. डॉ. मनमोहन सिंह ने 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ट्राइपोज पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी.फिल. की डिग्री ली.


यूएनसीटीएडी सचिवालय में थोड़े समय के कार्यकाल के बाद उन्हें 1987-1990 तक जिनेवा में दक्षिण आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्रालय में सचिव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष के पद भी संभाले.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.