Manmohan Singh Death News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. दिल्ली एम्स ने प्रेस रिलीज में लिखा, "उन्हें रात 8:06 बजे नई दिल्ली के एम्स की मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."


एम्स ने प्रेस रिलीज जारी कर लिखा, "गहरे दुख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना दे रहे हैं. वे उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण इलाज करवा रहे थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही तुरंत होश में लाने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."






कई बीमारियों से जुझ रहे थे डॉ मनमोहन सिंह 


मनमोहन सिंह कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थें. साल 2009 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री के दिल में कई ब्लॉकेज का पता चला था. मनमोहन सिंह का दिल से जुड़ी बीमारियों का इतिहास रहा है. 1990 में भी उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी और 2003 में स्टेंट प्रत्यारोपण के लिए एंजियोप्लास्टी हुई थी.  कुल मिलाकर डॉ मनमोहन सिंह की 5 बाईपास सर्जरी हुई थी.


ये भी पढ़ें:


Manmohan Singh Death: 'शब्दों के बजाय काम करने वाले व्यक्ति', पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए मल्लिकार्जुन खरगे