Manmohan Singh Death: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आज (27 दिसंबर) एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. डॉ. सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) की रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया और उनके निधन के बाद ये पहली बैठक थी, जिसमें उनके योगदान को याद किया गया. कैबिनेट बैठक के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को याद किया गया.


बैठक में उपस्थित मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान किए गए ऐतिहासिक फैसलों को सराहा. बैठक में विशेष रूप से भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधारों और वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के उनके प्रयासों की चर्चा की गई. 


शोक प्रस्ताव पारित किया गया


प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव के माध्यम से उनके योगदान और उनके जीवन के कार्यों को सम्मानित किया गया. मंत्रियों ने मनमोहन सिंह के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.


जानकारी के अनुसार आज शाम पांच बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. इसमें औपचारिक रूप से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. कल अंतिम संस्कार से पहले उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जाएगा. बता दें कि वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी थे.


वक्फ संशोधन बिल की बैठक स्थगित


वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई गई संसद की संयुक्त समिति की बैठक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई. ये बैठक मनमोहन सिंह के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के कारण टाल दी गई. 


ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Death: न बेटी, न पत्नी, मनमोहन सिंह ने परिवार के किसी सदस्य को सरकारी गाड़ी में नहीं बैठने दिया, जानें कारण