'मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे', मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक दलाई लामा का खास संदेश
Manmohan Singh Death News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश समेत पूरी दुनिया के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया. दलाई लामा ने कहा ने कहा कि मनमोहन सिंह तब्बती लोगों के अच्छे दोस्त थे.
Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. देश समेत दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने इसे बहुत बड़ी क्षति बताया है. इस बीच दलाई लामा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर के लिए कुछ संदेश लिखा. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे.
तब्बती लोगों के अच्छे दोस्त थे मनमोहन सिंह
गुरशरण कौर को लिखे संदेश में दलाई लामा ने कहा, "मनमोहन सिंह तब्बती लोगों के अच्छे दोस्त थे. इतने वर्षों में जब भी हम मिले, मैंने उनकी चिंता और अच्छी सलाह की गहराई से सराहना की. वे दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उन्होंने भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे भारतीय लोगों की स्थिति में सुधार हुआ. हम इस बात से प्रसन्न हो सकते हैं कि 92 वर्षों तक उन्होंने वास्तव में एक सार्थक जीवन व्यतीत किया. वह हम सभी के लिए प्रेरणा हैं."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश समेत पूरी दुनिया के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया. रूस, चीन और अमेरिका समेत कई देशों के राजदूतों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें सबसे बेहतर नेता बताया.
सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान, भारत में उन सभी स्थानों पर जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है. वहां तिरंगा आधा झुका रहेगा और राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान आधिकारिक रूप से कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे.
तिरंगे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर फूलों से सजे ताबूत में रखा गया, जहां पार्टी लाइन से ऊपर उठकर नेताओं ने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. बताया जा रहा है कि शनिवार (28 दिसंबर 2024) को सुबह 10 बजे के बाद राजघाट के पास मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार हो सकता है.
ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? जानें क्या है सरकारी प्रोटोकॉल