'देश गहरा दु:ख अनुभव कर रहा', पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर RSS चीफ मोहन भागवत और क्या बोले
Manmohan Singh Death: आरएसएस चीफ ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने सामान्य पृष्ठभूमि से आकर भी देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित किया. पूर्व पीएम के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.
Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह का नाम देश के ऐसे पीएम में शुमार है, जिनकी तारीफ विपक्ष भी करता है. पूर्व पीएम के निधन पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और देश के वरिष्ठ नेता डा. सरदार मनमोहन सिंह के निधन से समूचा देश अतीव दुःख का अनुभव कर रहा है.
पूर्व पीएम के निधन पर क्या बोले आरएसएस चीफ
आरएसएस चीफ ने कहा, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके परिवार और असंख्य प्रियजनों को गहरी संवेदना व्यक्त करता है. डॉ. मनमोहन सिंह ने सामान्य पृष्ठभूमि से आकर भी देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित किया. सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. सिंह का भारत के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें."
सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान, भारत में उन सभी स्थानों पर जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, वहां तिरंगा आधा झुका रहेगा. राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान आधिकारिक रूप से कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे. गृह मंत्रालय ने कहा कि अंतिम संस्कार के दिन विदेशों में स्थित सभी भारतीय दूतावासों में भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
मनमोहन सिंह के निधन पर पीएम मोदी का रिएक्शन
पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह भारत के सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक थे और उन्होंने देश की आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी. पीएम मोदी ने कहा, "उन्होंने वित्त मंत्री समेत विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था."
ये भी पढ़ें : 'देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई', पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अमित शाह ने जताया शोक