पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कर्नाटक ने किया बड़ा फैसला, जानें क्या है आदेश
Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उनके निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल यानी 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक (26 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025) की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शोक घोषित करने के साथ ही सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान भी किया है. वहीं, मनमोहन सिंह के निधन के बाद कर्नाटक सरकार ने भी एक बड़ा ऐलान किया है.
कर्नाटक सरकार ने किया ये ऐलान
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कर्नाटक सरकार ने उनके सम्मान में आज (27 दिंसबर) राज्य भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा कर दी है. इसके अलावा राष्ट्रीय शोक के दौरान कर्नाटक में स्थित सभी सरकारी भवनों पर लगे झंडे आधे झुके रहेंगे. कर्नाटक सरकार ने एक बयान जारी कर डॉ. सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कर्नाटक विधानसभा का झंडा आधा झुका दिया गया है.
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कही ये बात
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "भाग्य हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हालांकि मनमोहन सिंह अब नहीं रहे, लेकिन वह अभी भी जीवित हैं. राष्ट्र के लिए उनके योगदान को बदला नहीं जा सकता. बेंगलुरू विश्वविद्यालय में, हम सभी छात्रों के लिए एक शोध और अध्ययन केंद्र शुरू करने जा रहे हैं ताकि वे देश के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए सुधारों के बारे में जान सकें.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जताया दुख
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "यह देश और कांग्रेस के लिए बहुत दुखद दिन है. वह इस देश के प्रशासकों में से एक थे. जहां तक कांग्रेस का सवाल है, हमने अपने महान नेताओं में से एक को खो दिया.10 साल तक प्रधानमंत्री और 5 साल तक वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुशासन का प्रदर्शन किया. यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है."