वायरल हो रहा मनमोहन सिंह का पुराना वीडियो, क्यों की थी यूनान, मिश्र और रोम के मिटने की बात
Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. राज्यसभा में उन्होंने एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने यूनान, मिश्र की जिक्र किया था.
Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर 2024) देर रात निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. भारत के प्रधानमंत्री के अलावा उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया. पूर्व पीएम के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस बीच राज्यसभा में दिया उनका एक संबोधन काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इकबाल के एक शेर का जिक्र किया था.
जब राज्यसभा में इकबाल के शेर का किया था जिक्र
राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था, "मिट गए यूनान, मिश्र और रोमा, लेकिन कायम है अब तक नामो निशां हमारा... कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन, दौर ए जहां हमारा." इस लाइन का मतलब है कि यूनानी, मिस्री और रोमन सभी गायब हो गए हैं, लेकिन हम अभी भी यहां हैं. कुछ खास बात होगी कि पूरी दुनिया हमारे खिलाफ होने के बावजूद हम अभी भी मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के ऐसे कई पुराने वीडियो सामने आए हैं, जब वे संसद के भीतर शयराना अंदाज में दिखे थे. 15वीं लोकसभा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के शेर-ओ-शायरी में बहस शुरू हो गई थी, जो खूब वायरल हो रहा है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 1991 में वित्त मंत्री रहते हुए कई ऐसी नीतियां बनाईं, जो देश की इकोनॉमी के लिए मील का पत्थर साबित हुई.
दुनिया भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिका, कनाडा और श्रीलंका सहित दुनिया भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. नेपाल, मालदीव और अफगानिस्तान सहित पड़ोसी देशों के नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके योगदान को याद किया. फिलहाल डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग पर उनके आवास पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? जानें क्या है सरकारी प्रोटोकॉल