देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार (27 दिसंबर 2024) को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए उनके शासनकाल की तारीफ की. पीएम मोदी पहले भी मनमोहन सिंह के जिंदा रहते हुए उनकी कई बार तारीफ कर चुके हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने एक बार तो मनमोहन सिंह के लिए पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को भी उनकी औकात याद दिला दी थी.
2013 में जब मनमोहन सिंह देश के पीएम थे. तब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. उस समय पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ ने यूएन में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हिंदुस्तान के पीएम देहाती औरत जैसे हैं, जो उनकी शिकायत बराक ओबामा से करते हैं. पाकिस्तानी पीएम के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था.
नरेंद्र मोदी ने याद दिलाई नवाज शरीफ को औकात
नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम रहते हुए मनमोहन सिंह के कट्टर आलोचक थे. हालांकि, नवाज शरीफ के बयान ने उन्हें भी गुस्सा दिला दिया था. पीएम मोदी ने खुले मंच से कहा था, ''हिंदुस्तान में हम अपने पीएम से लड़ेंगे. नीतियों के लिए उनसे झगड़ा करेंगे. लेकिन वे 125 करोड़ के देश के प्रधानमंत्री हैं. नवाज शरीफ ये आपकी कौन सी औकात है कि आप उन्हें देहाती औरत कहकर संबोधित करते हो. वे कहते हैं कि भारत के पीएम देहाती औरत जैसे हैं और ओबामा के खिलाफ मेरी शिकायत करते हैं. मुझे नहीं पता कि नवाज शरीफ के सामने कौन से हमारे पत्रकार बैठे थे. वे पत्रकार नवाज शरीफ की मिठाई खा रहे थे. उनके सामने हमारे पीएम को नवाज शरीफ देहाती औरत कह रहे थे, भरा बुला कह रहे थे. मेरी उस पत्रकार से अपेक्षा थी कि वे नवाज शरीफ की मिठाई को ठोकर मारकर चल देते.''