Lata Mangeshkar Death: सुरों की मलिका अब हम सब के बीच में नहीं रही. अपनी जादुई आवाज से कई पीढ़ियों को दीवाना बना देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. इस बीच स्वर कोकिला लता दीदी के निधन पर देश में 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. फिल्म जगत से लेकर राजनेता और आम संगीत प्रेमी भी लता मंगेशकर के निधन से गमगीन हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने स्वर कोकिला के निधन पर शोक जताया है.
भारत ने एक महान बेटी को खो दिया- मनमोहन सिंह
दशकों तक संगीत की दुनिया में राज करने वाली लता मंगेशकर के निधन के बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कहा कि लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar Death) के बारे में जानकार मुझे काफी गहरा दुख हुआ है. भारत ने एक महान बेटी को खो दिया है. वह "भारत की कोकिला" थीं और उन्होंने अपने गीतों के जरिए देश के सांस्कृतिक एकजुटता में बहुत बड़ा योगदान दिया. उनका जाना हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है और शून्य को भरना असंभव होगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं और मेरी पत्नी लताजी के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, और हम भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.
मुंबई में 92 साल की उम्र में 'स्वर कोकिला' का निधन
वहीं इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. बता दें कि पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वरों की मलिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया. वह पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं.
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने जानकारी देते हुए बताया था कि ''आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी का निधन हो गया. फिलहाल उनके निधन से देश ही नहीं विदेशो में भी शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें:
इंदौर की जिस गली में जन्मी थीं 'स्वर कोकिला' Lata Mangeshkar, उसे उनके जीते जी नहीं मिल सका उनका नाम