Manmohan Singh Funeral Live: मौन हुए मनमोहन सिंह... राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, तीनों सेनाओं ने दी सलामी
Manmohan Singh: देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान तीनों सेनाओ ने उन्हें सलामी दी.
LIVE
Background
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे. इससे पहले आज पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को कंग्रेस मुख्यालय ले जाया गया था.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात को बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह को फोन कर मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान देने की अपील की थी.
मंत्रालय ने कहा कि सरकार को कांग्रेस प्रमुख खरगे से सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खरगे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. गृह मंत्रालय ने कहा कि ट्रस्ट का गठन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है.
Manmohan Singh Funeral Live: 'अंतिम संस्कार के लिए एक जगह देने में सरकार को होना था संवेदनशील'
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक बनने को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज है. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "जो संवेदनशीलता सरकार ने यहां आकर दिखाई है इससे ज्यादा संवेदनशीलता उन्हें अंतिम संस्कार के लिए एक जगह देने में दिखानी चाहिए थी. जो काम आप 3 दिन बाद करेंगे, वे आज कर दिया होता. कुछ मामलों में सरकार को नियम से बंधना नहीं चाहिए. अटल जी के अंतिम संस्कार के लिए सरकार जमीन मुहैया कराई थी. डॉ मनमोहन सिंह जैसा बेटा हमें छोड़ कर जा रहा था तो उसी जगह पर अंतिम संस्कार होना चाहिए था जहां स्मारक बनेगा."
Manmohan Singh Funeral Live: पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार हुआ
पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. मनमोहन सिंह की बेटी ने पीएम मोदी ने बात की.
Manmohan Singh Funeral Live: पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Manmohan Singh Funeral Live: अंतिम संस्कार की सारी तैयारी पूरी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम संस्कार की सारी तैयारी हो गई है. परिवार के लोगों के साथ-साथ नेताओं ने चिता पर अपनी-अपनी लकड़ी डालकर विदाई दी.
Manmohan Singh Funeral Live: पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे पूर्व पीएम
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. निगम बोध घाट पर पूर्व पीएम को सलामी दी गई.