Manmohan Singh Funeral Live: मौन हुए मनमोहन सिंह... राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, तीनों सेनाओं ने दी सलामी
Manmohan Singh: देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान तीनों सेनाओ ने उन्हें सलामी दी.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक बनने को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज है. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "जो संवेदनशीलता सरकार ने यहां आकर दिखाई है इससे ज्यादा संवेदनशीलता उन्हें अंतिम संस्कार के लिए एक जगह देने में दिखानी चाहिए थी. जो काम आप 3 दिन बाद करेंगे, वे आज कर दिया होता. कुछ मामलों में सरकार को नियम से बंधना नहीं चाहिए. अटल जी के अंतिम संस्कार के लिए सरकार जमीन मुहैया कराई थी. डॉ मनमोहन सिंह जैसा बेटा हमें छोड़ कर जा रहा था तो उसी जगह पर अंतिम संस्कार होना चाहिए था जहां स्मारक बनेगा."
पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. मनमोहन सिंह की बेटी ने पीएम मोदी ने बात की.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम संस्कार की सारी तैयारी हो गई है. परिवार के लोगों के साथ-साथ नेताओं ने चिता पर अपनी-अपनी लकड़ी डालकर विदाई दी.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. निगम बोध घाट पर पूर्व पीएम को सलामी दी गई.
नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निगम बोध घाट पर अंतिम दर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अर्थी को उनके परिवार के साथ-साथ राहुल गांधी ने भी कंधा दिया है. निगम बोध घाट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय भी पहुंची थीं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर जिस तिरंगे में लिपटा था, वे तिरंगा उनके परिवार को सौंपा गया. यह राजकीय सम्मान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तीनों सेनाओं ने पूर्वी पीएम को सलामी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस कार्यालय ने बोध निगम घाट पर मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. पूर्व पीएम को लेकर जब एम्स ने बयान जारी किया था तो जेपी नड्डा उनसे मिलने गए थे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए भूटान के राजा और मॉरीशस के विदेश मंत्री भारत पहुंचे हैं.
पीएम मोदी बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में यहां पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. पीएम की गाड़ियों का काफिला घाट के भीतर जा चुका है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं. तीनों सेनाओं ने पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को सलामी दी है.
सीएम नीतीश कुमार कल दिल्ली जाएंगे. यहां पह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार का ये व्यक्तिगत दौरा है.
बोध निगम घाट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को उस स्थान पर रखा गया है, जहां उन्हें लोग श्रद्धांजलि देंगे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी निगम बोध घाट पहुंची हैं. थोड़ी देर में यहां पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.
कांग्रेस सांसद सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा, "पूरा देश डॉ. मनमोहन सिंह को याद कर रहा है. उन्होंने हिन्दुस्तान में ऐसा काम किया, जिसे कोई भूल नहीं पाएगा. जब देश पर आर्थिक संकट आया, तो मनमोहन जी ने देश को बचाया और आगे लेकर गए. गुरु ग्रंथों में कहा है कि पगड़ी की लाज रखना, उन्होंने पूरी दुनिया में पगड़ी को ऊंचा किया."
गृह मंत्री अमित शाह बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में यहां पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को बोध निगम घाट के अंदर ले जाया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने कांग्रेस के बाकी कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक दिया है. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे बोध निगम घाट के भीतर जा चुके हैं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर बोध निगम घाट पहुंच चुका है. थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी भी थोड़ी देर में यहां पहुंचेंगे.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निगमबोध घाट पहुंचे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर निगम बोध घाट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर इस जगह पर पहुंच जाएगा.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर देश में राजनीति शुरू है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इस बारे में बात भी करनी पड़ रही है. इससे पता चलता है कि सरकार की सोच कितनी घिनौनी है... मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप पीएम मनमोहन सिंह को राजघाट परिसर में अंतिम संस्कार के लिए जगह देने को तैयार क्यों नहीं हैं?" यह पार्टी खुद को सबसे सुसंस्कृत कहती है? मुझे एक पूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताएं जिनका अंतिम संस्कार निगमबोध में किया गया था... सिख समुदाय को कितना अपमानित महसूस हुआ होगा...''
पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव निगम बोध घाट पहुंचे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी निगम घाट पहुंच चुके हैं.
निगम बोध घाट पर बड़ी संख्या में सुरक्षा अधिकारी पहुंच चुके हैं. एक-एक करके गाड़ियों का काफिला यहां पहुंचने लगा है. दूसरे देश के राजनयिक अंतिम संस्कार वाले जगह पर पहुंच चुके हैं.
पूर्व पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर देश में राजनीति गरमा गई है. राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा पूछा कि हमें चिट्ठी लिखने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि स्मारक स्थल को लेकर केंद्र सरकार को खुद सोचना था.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश दुखी है. मैं हृदय की गहराइयों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की ताकत दें. उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "उन्होंने आर्थिक स्थिति को मजबूत की, उदारीकरण उनकी देन है. उन्होंने सादगी भरा जीवन जिया. ऐसा व्यक्तित्व चला गया, जिससे पूरा देश दुखी है."
कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने की तस्वीरें सामने आई है. आप भी देखिए.
कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाते समय की तस्वीरें शेयर की है.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रेवंत रेड्डी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हैं. कांग्रेस दफ्तर से उनके पार्थव शरीर को निगम बोध घाट लाया जा रहा है. कुछ कांग्रेसी कर्यकर्ता मनमोहन सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे हैं.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "जब इंसान चला जाता है तो उसके साथ सारे बैर मिट जाते हैं... लेकिन यहां पर राजनीति हो रही है. मैं छोटा सा सवाल करता हूं कि अगर अटल जी का संस्कार होना होता और कोई कहता कि राज घाट पर नहीं होगा वहां स्मारक नहीं बनेगा, कहीं और बनेगा तो कैसा लगता?... ये मसला किसी पार्टी का नहीं देश के इतिहास का है. ये इंसान खास था, जीता-जाता इतिहास था. उचित को जानकर उस पर अमल ना करना कायरता है. बड़ा दिल होना चाहिए..."
जिस-जिस चौराहे ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा है, वहां-वहां आम लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. निगम बोध घाट पर थोड़ी देर में उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा.
कांग्रेस मुख्यालय ने लगभग 11 किलोमीटर दूर निगम बोध घाट के लिए ले जाया जा रहा है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर. 40 से 60 मिनट के बीच श्रद्धांजलि स्थल पर पूर्व पीएम का पार्थिव शरीर निगम बोध घाट पहुंचेगा.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्थारक स्थल को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस इस मद्दे को लेकर राजनीति कर रही है. इस पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार को जल्दी से स्मारक के लिए जगह दे देनी चाहिए.
सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव, गृह सचिव भी निगम बोध घाट पहुंचेंगे. कांग्रेस मुख्यालय से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव निगम बोध घाट के लिए निकलने वाला है.
कांग्रेस मुख्यालय ने निकला पूर्वी पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर. अब अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया जा रहा है. यहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
निगम बोध घाट पर 11.45 बजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान वहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी निगम घाट पहुंचेंगे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस समय कांग्रेस कार्यालय के बाहर काफी भीड़ मौजूद है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने AICC मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी. निगम बोध घाट पर 11.45 बजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा.
निगम बोध घाट पर 11.45 बजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान वहां पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे.
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा निगम बोध घाट पहुंचे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी दमन सिंह ने एआईसीसी मुख्यालय में डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने AICC मुख्यालय पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "उन्हें यह जगह मिलनी चाहिए. देश को डॉ. मनमोहन सिंह जैसा राजनेता कभी नहीं मिलेगा. मैं उनकी मंत्रिपरिषद का हिस्सा था. मैं उनसे बहुत करीब था."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने AICC मुख्यालय पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार,पार्टी नेता अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने AICC मुख्यालय पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के बाद पूरा देश शोक में है. देश के आर्थिक विकास की आधारशिला रखने वाले व्यक्तित्वों को उचित सम्मान देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी के मद्देनजर कल कैबिनेट ने अपनी बैठक में निर्णय लिया कि मनमोहन सिंह जी की स्मृति में एक स्मारक और समाधि बनाई जाएगी और जो भी प्रक्रिया समय लगेगा, यह बात कांग्रेस पार्टी को बता दी गई है। कैबिनेट के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अवगत करा दिया। सरकार ने यह स्मारक बनाने का निर्णय लिया है और अब भूमि अधिग्रहण ट्रस्ट और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, इसमें जो भी समय लगेगा, जितना भी समय लगेगा, यह काम हो जाएगा। लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी जिसने कभी भी डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जीवनकाल में सम्मान नहीं दिया. आज उनकी मृत्यु के बाद भी उनके सम्मान का राजनीतिकरण होता दिख रहा है. डॉ मनमोहन सिंह गांधी नेहरू परिवार के बाहर के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 10 साल तक प्रधानमंत्री का पद संभाला और मैं ये भी याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने नेहरू गांधी परिवार के बाहर के किसी भी प्रधानमंत्री को सम्मान नहीं दिया.कम से कम आज इस दुःख की घड़ी में राजनीति करना बंद कर देना चाहिए। जहां तक हमारी सरकार का सवाल है, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने दलीय भावना से ऊपर उठकर सभी नेताओं को सम्मान दिया है. जिस तरह से डॉ मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में उनके साथ व्यवहार किया गया, देश के पास कुछ भी छिपा नहीं है."
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने AICC मुख्यालय पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर आचार्य योगेश कुमार ने कहा, "अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ी का उपयोग करके किया जाएगा. अंतिम संस्कार सुबह 11:35 बजे वीआईपी घाट पर सरदार रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा. सभी के आने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी."
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से AICC मुख्यालय लाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को AICC मुख्यालय में रखा जाएगा.
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी, पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेता अशोक गहलोत एआईसीसी कार्यालय पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से AICC मुख्यालय ले जाया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को AICC मुख्यालय में रखा जाएगा.
डॉ.मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से एआईसीसी मुख्यालय के लिए ले जाया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को एआईसीसी मुख्यालय में रखा जाएगा.
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा एआईसीसी कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस पार्टी कार्यालय में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी निगम बोध घाट पहुंच सकते हैं. PM मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए निगमबोध घाट पहुंचेंगे. PM मोदी करीब 11:30 बजे निगमबोध घाट पहुंचेंगे.
पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, "हम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह की मांग कर रहे हैं. अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह मिल सकती है तो मनमोहन सिंह को क्यों नहीं. वह पहले सिख पीएम थे. आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरित होंगी. सरकार को उनके लिए जगह आवंटित करनी चाहिए."
पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर कहते हैं, ''यह बहुत दुखद है और इस विषय पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए.यह निंदनीय है कि जिस पीएम ने देश की सेवा की वह नहीं हैं. एक छोटी सी जगह आवंटित की जा रही है."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा, "वे बहुत सज्जन थे. हमारे देश को एक बहुत महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मिले थे. वे सबकी बात सुनते थे, वे गरीबों की बात हमेशा करते थे."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट में किया जाएगा. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था.
जिस वाहन में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा, वह डॉ. मनमोहन सिंह के आवास के बाहर पहुंच गया है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, "उन्होंने पीएम और वित्त मंत्री रहते हुए बेहतरीन काम किया...वह कभी चिढ़ते या गुस्सा नहीं करते थे."
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुबर दास ने कहा, "यह सभी के लिए बहुत दुखद खबर थी. उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने देश के लिए काम किया और वो एक बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति थे.डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आर्थिक उदारीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया.''
सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए सिंगापुरवासियों के लिए एक शोक पुस्तिका खोलेगा. उच्चायोग ने कहा है कि शोक पुस्तिका 30 और 31 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध रहेगी.
कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह 8:30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा इसके बाद पारिवारिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "आदरणीय मनमोहन सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने एक लंबी यात्रा की है और उन्होंने इस देश को एक नई दिशा दी. उनके बारे में कुछ भी कहा जाए वो बहुत कम होगा. बहुत ही कम लोग आज के समय में ऐसे मिलते हैं. उनके अनुभव, उनके द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शक इस देश के लिए एक मील का पत्थर है. उनके इस अंतिम यात्रा में हम लोग आज शामिल हुए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार के साथ हम सभी हैं..निश्चित रूप से मनमोहन सिंह जी हमेशा याद रहेंगे. "
जम्मू-कश्मीर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष जी.एम. शाहीन ने कहा, "देश को आगे लाने में मनमोहन सिंह का बहुत बड़ा योगदान था. उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान रहा है."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, रूस, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत दुनियाभर के नेताओं ने शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया. भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह (92) का बृहस्पतिवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं. अफगानिस्तान, मालदीव, मॉरीशस और नेपाल के नेताओं ने भी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, डॉ. सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे बड़े समर्थकों में एक थे और पिछले दो दशकों में हमारे देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई अधिकतर उपलब्धियों की नींव उन्होंने ही रखी थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि भारत ने एक महान व्यक्ति खो दिया है.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर थोड़ी देर बाद कांग्रेस दफ्तर लाया जाएगा. यहां लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे. कांग्रेस दफ्तर में सुबह से ही चहलकदमी शुरू हो गई है.
बैकग्राउंड
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे. इससे पहले आज पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को कंग्रेस मुख्यालय ले जाया गया था.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात को बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह को फोन कर मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान देने की अपील की थी.
मंत्रालय ने कहा कि सरकार को कांग्रेस प्रमुख खरगे से सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खरगे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. गृह मंत्रालय ने कहा कि ट्रस्ट का गठन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -