Manmohan Singh Funeral Live: मौन हुए मनमोहन सिंह... राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, तीनों सेनाओं ने दी सलामी

Manmohan Singh: देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान तीनों सेनाओ ने उन्हें सलामी दी.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Dec 2024 01:58 PM
Manmohan Singh Funeral Live: 'अंतिम संस्कार के लिए एक जगह देने में सरकार को होना था संवेदनशील'

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक बनने को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज है. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "जो संवेदनशीलता सरकार ने यहां आकर दिखाई है इससे ज्यादा संवेदनशीलता उन्हें अंतिम संस्कार के लिए एक जगह देने में दिखानी चाहिए थी. जो काम आप 3 दिन बाद करेंगे, वे आज कर दिया होता. कुछ मामलों में सरकार को नियम से बंधना नहीं चाहिए. अटल जी के अंतिम संस्कार के लिए सरकार जमीन मुहैया कराई थी. डॉ मनमोहन सिंह जैसा बेटा हमें छोड़ कर जा रहा था तो उसी जगह पर अंतिम संस्कार होना चाहिए था जहां स्मारक बनेगा."

Manmohan Singh Funeral Live: पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार हुआ

पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. मनमोहन सिंह की बेटी ने पीएम मोदी ने बात की.

Manmohan Singh Funeral Live: पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. 

Manmohan Singh Funeral Live: अंतिम संस्कार की सारी तैयारी पूरी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम संस्कार की सारी तैयारी हो गई है. परिवार के लोगों के साथ-साथ नेताओं ने चिता पर अपनी-अपनी लकड़ी डालकर विदाई दी.

Manmohan Singh Funeral Live: पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे पूर्व पीएम

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. निगम बोध घाट पर पूर्व पीएम को सलामी दी गई.

Manmohan Singh Funeral Live: पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया

नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निगम बोध घाट पर अंतिम दर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.





Manmohan Singh Funeral Live: राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह की अर्थी को दिया कंधा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अर्थी को उनके परिवार के साथ-साथ राहुल गांधी ने भी कंधा दिया है. निगम बोध घाट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं.





Manmohan Singh Funeral Live: सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्यालय भी पहुंची थीं.





Manmohan Singh Funeral Live: पार्थिव शरीर से लिपटा तिरंगा परिवार को सौंपा गया

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर जिस तिरंगे में लिपटा था, वे तिरंगा उनके परिवार को सौंपा गया. यह राजकीय सम्मान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.

Manmohan Singh Funeral Live: राष्ट्रपति मुर्मू ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान तीनों सेनाओं ने पूर्वी पीएम को सलामी दी.





Manmohan Singh Funeral Live: पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी.





Manmohan Singh Funeral Live: राहुल गांधी ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस कार्यालय ने बोध निगम घाट पर मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया.





Manmohan Singh Funeral Live: जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. पूर्व पीएम को लेकर जब एम्स ने बयान जारी किया था तो जेपी नड्डा उनसे मिलने गए थे.

Manmohan Singh Funeral Live: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोध निगम घाट पहुंचे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए भूटान के राजा और मॉरीशस के विदेश मंत्री भारत पहुंचे हैं.

Manmohan Singh Funeral Live: बोध निगम घाट पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में यहां पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. पीएम की गाड़ियों का काफिला घाट के भीतर जा चुका है.






 

Manmohan Singh Funeral Live: 'मनमोहन सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए'
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, "मनमोहन सिंह का स्मारक बनना चाहिए और उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए."
Manmohan Singh Funeral Live: राजनाथ सिंह बोध निगम घाट पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं. तीनों सेनाओं ने पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को सलामी दी है.

Manmohan Singh Funeral Live: कल पूर्व पीएम के परिवार से मिल सकते हैं नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार कल दिल्ली जाएंगे. यहां पह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार का ये व्यक्तिगत दौरा है.

Manmohan Singh Funeral Live: बोध निगम घाट के भीतर पूर्व पीएम का पार्थिव शरीर रखा गया

बोध निगम घाट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को उस स्थान पर रखा गया है, जहां उन्हें लोग श्रद्धांजलि देंगे.

Manmohan Singh Funeral Live: दिल्ली की सीएम आतिशी निगम बोध घाट पहुंचीं

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी निगम बोध घाट पहुंची हैं. थोड़ी देर में यहां पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.

Manmohan Singh Funeral Live: 'मनमोहन सिंह ने पूरी दुनिया में पगड़ी को ऊंचा किया'

कांग्रेस सांसद सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा, "पूरा देश डॉ. मनमोहन सिंह को याद कर रहा है. उन्होंने हिन्दुस्तान में ऐसा काम किया, जिसे कोई भूल नहीं पाएगा. जब देश पर आर्थिक संकट आया, तो मनमोहन जी ने देश को बचाया और आगे लेकर गए. गुरु ग्रंथों में कहा है कि पगड़ी की लाज रखना, उन्होंने पूरी दुनिया में पगड़ी को ऊंचा किया."

Manmohan Singh Funeral Live: अमित शाह बोध निगम घाट पहुंचे

गृह मंत्री अमित शाह बोध निगम घाट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में यहां पूर्व पीएम का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.





Manmohan Singh Funeral Live: सुरक्षा को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गेट पर रोका गया

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को बोध निगम घाट के अंदर ले जाया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने कांग्रेस के बाकी कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक दिया है. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे बोध निगम घाट के भीतर जा चुके हैं.





Manmohan Singh Funeral Live: बोध निगम घाट पहुंचा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर बोध निगम घाट पहुंच चुका है. थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी भी थोड़ी देर में यहां पहुंचेंगे. 


Manmohan Singh Funeral Live: बोध निगम घाट पहुंचे किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निगमबोध घाट पहुंचे.





Manmohan Singh Funeral Live: शशि थरूर निगम बोध घाट पहुंचे

कांग्रेस सांसद शशि थरूर निगम बोध घाट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर इस जगह पर पहुंच जाएगा.





Manmohan Singh Funeral Live: राजघाट परिसर में जगह देने के लिए क्यों तैयार नहीं केंद्र सरकार- संजय सिंह

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर देश में राजनीति शुरू है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इस बारे में बात भी करनी पड़ रही है. इससे पता चलता है कि सरकार की सोच कितनी घिनौनी है... मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप पीएम मनमोहन सिंह को राजघाट परिसर में अंतिम संस्कार के लिए जगह देने को तैयार क्यों नहीं हैं?" यह पार्टी खुद को सबसे सुसंस्कृत कहती है? मुझे एक पूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताएं जिनका अंतिम संस्कार निगमबोध में किया गया था... सिख समुदाय को कितना अपमानित महसूस हुआ होगा...''

Manmohan Singh Funeral Live: पप्पू यादव निगम बोध घाट पहुंचे

पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव निगम बोध घाट पहुंचे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी निगम घाट पहुंच चुके हैं.

Manmohan Singh Funeral Live: गाड़ियों का काफिला निगम बोध घाट पहुंचने लगा

निगम बोध घाट पर बड़ी संख्या में सुरक्षा अधिकारी पहुंच चुके हैं. एक-एक करके गाड़ियों का काफिला यहां पहुंचने लगा है. दूसरे देश के राजनयिक अंतिम संस्कार वाले जगह पर पहुंच चुके हैं.

Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर कांग्रेस ने केंद्र से पूछा सवाल

पूर्व पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर देश में राजनीति गरमा गई है. राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा पूछा कि हमें चिट्ठी लिखने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि स्मारक स्थल को लेकर केंद्र सरकार को खुद सोचना था.

Manmohan Singh Funeral Live: 'मनमोहन सिंह ने अपनी जीवन देश को समर्पित किया'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश दुखी है. मैं हृदय की गहराइयों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की ताकत दें. उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया."

Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह के निधन पर पूरा देश दुखी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "उन्होंने आर्थिक स्थिति को मजबूत की, उदारीकरण उनकी देन है. उन्होंने सादगी भरा जीवन जिया. ऐसा व्यक्तित्व चला गया, जिससे पूरा देश दुखी है."

Manmohan Singh Funeral Live: कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने की तस्वीरें

कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने की तस्वीरें सामने आई है. आप भी देखिए.





Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह के अंतिम यात्रा की तस्वीर

कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाते समय की तस्वीरें शेयर की है.





Manmohan Singh Funeral Live: सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी पूर्व पीएम की अंतिम यात्रा में शामिल

सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रेवंत रेड्डी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हैं. कांग्रेस दफ्तर से उनके पार्थव शरीर को निगम बोध घाट लाया जा रहा है. कुछ कांग्रेसी कर्यकर्ता मनमोहन सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे हैं.

Manmohan Singh Funeral Live: स्मारक स्थल को लेकर बीजेपी बरसे सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "जब इंसान चला जाता है तो उसके साथ सारे बैर मिट जाते हैं... लेकिन यहां पर राजनीति हो रही है. मैं छोटा सा सवाल करता हूं कि अगर अटल जी का संस्कार होना होता और कोई कहता कि राज घाट पर नहीं होगा वहां स्मारक नहीं बनेगा, कहीं और बनेगा तो कैसा लगता?... ये मसला किसी पार्टी का नहीं देश के इतिहास का है. ये इंसान खास था, जीता-जाता इतिहास था. उचित को जानकर उस पर अमल ना करना कायरता है. बड़ा दिल होना चाहिए..."

Manmohan Singh Funeral Live: रास्ते में आम लोग भी पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को कर रहे नमन

जिस-जिस चौराहे ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा है, वहां-वहां आम लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. निगम बोध घाट पर थोड़ी देर में उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा.





Manmohan Singh Funeral Live: एक घंटे में निगम बोध घाट पहुंचेगा पूर्व पीएम का पार्थिव शरीर

कांग्रेस मुख्यालय ने लगभग 11 किलोमीटर दूर निगम बोध घाट के लिए ले जाया जा रहा है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर. 40 से 60 मिनट के बीच श्रद्धांजलि स्थल पर पूर्व पीएम का पार्थिव शरीर निगम बोध घाट पहुंचेगा.


Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह के स्थारक स्थल को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में विवाद

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्थारक स्थल को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस इस मद्दे को लेकर राजनीति कर रही है. इस पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार को जल्दी से स्मारक के लिए जगह दे देनी चाहिए.

Manmohan Singh Funeral Live: CDS और तीनों सेना प्रमुख बोध निगर घाट पहुंचेंगे

सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव, गृह सचिव भी निगम बोध घाट पहुंचेंगे. कांग्रेस मुख्यालय से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव निगम बोध घाट के लिए निकलने वाला है.

Manmohan Singh Funeral Live: कांग्रेस मुख्यालय ने निकला पूर्व पीएम का पार्थिव शरीर

कांग्रेस मुख्यालय ने निकला पूर्वी पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर. अब अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया जा रहा है. यहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे.





Manmohan Singh Funeral Live: राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा जाएंगे निगम घाट

निगम बोध घाट पर 11.45 बजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान वहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी निगम घाट पहुंचेंगे.  

Manmohan Singh Funeral Live: रेवंत रेड्डी ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस समय कांग्रेस कार्यालय के बाहर काफी भीड़ मौजूद है.

Manmohan Singh Funeral Live: सिद्धारमैया ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने AICC मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी. निगम बोध घाट पर 11.45 बजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. 






 

Manmohan Singh Funeral Live: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे

निगम बोध घाट पर 11.45 बजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान वहां पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे.

Manmohan Singh Funeral Live:दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा निगम बोध घाट पहुंचे

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा निगम बोध घाट पहुंचे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था.


 





Manmohan Singh Funeral Live: डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी दमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी दमन सिंह ने एआईसीसी मुख्यालय में डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.


 





Manmohan Singh Funeral Live: रणदीप सुरजेवाला ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने AICC मुख्यालय पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.


 





Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर लालू यादव ने कही ये बात 

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "उन्हें यह जगह मिलनी चाहिए. देश को डॉ. मनमोहन सिंह जैसा राजनेता कभी नहीं मिलेगा. मैं उनकी मंत्रिपरिषद का हिस्सा था. मैं उनसे बहुत करीब था."


 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दी श्रद्धांजलि

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने AICC मुख्यालय पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.


 





Manmohan Singh Funeral Live: के.सी. वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, अशोक गहलोत और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार,पार्टी नेता अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने AICC मुख्यालय पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.


 





Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह को उचित सम्मान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के बाद पूरा देश शोक में है. देश के आर्थिक विकास की आधारशिला रखने वाले व्यक्तित्वों को उचित सम्मान देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी के मद्देनजर कल कैबिनेट ने अपनी बैठक में निर्णय लिया कि मनमोहन सिंह जी की स्मृति में एक स्मारक और समाधि बनाई जाएगी और जो भी प्रक्रिया समय लगेगा, यह बात कांग्रेस पार्टी को बता दी गई है। कैबिनेट के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अवगत करा दिया। सरकार ने यह स्मारक बनाने का निर्णय लिया है और अब भूमि अधिग्रहण ट्रस्ट और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, इसमें जो भी समय लगेगा, जितना भी समय लगेगा, यह काम हो जाएगा। लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी जिसने कभी भी डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जीवनकाल में सम्मान नहीं दिया. आज उनकी मृत्यु के बाद भी उनके सम्मान का राजनीतिकरण होता दिख रहा है. डॉ मनमोहन सिंह गांधी नेहरू परिवार के बाहर के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 10 साल तक प्रधानमंत्री का पद संभाला और मैं ये भी याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने नेहरू गांधी परिवार के बाहर के किसी भी प्रधानमंत्री को सम्मान नहीं दिया.कम से कम आज इस दुःख की घड़ी में राजनीति करना बंद कर देना चाहिए। जहां तक हमारी सरकार का सवाल है, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने दलीय भावना से ऊपर उठकर सभी नेताओं को सम्मान दिया है. जिस तरह से डॉ मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में उनके साथ व्यवहार किया गया, देश के पास कुछ भी छिपा नहीं है."

Manmohan Singh Funeral Live: सोनिया गांधी,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने AICC मुख्यालय पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.


 





Manmohan Singh Funeral Live: चंदन की लकड़ी का उपयोग

नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर आचार्य योगेश कुमार ने कहा, "अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ी का उपयोग करके किया जाएगा. अंतिम संस्कार सुबह 11:35 बजे वीआईपी घाट पर सरदार रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा. सभी के आने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी."


 

Manmohan Singh Funeral Live: AICC मुख्यालय लाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

 


पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से AICC मुख्यालय लाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को AICC मुख्यालय में रखा जाएगा. 

Manmohan Singh Funeral Live: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अशोक गहलोत एआईसीसी कार्यालय पहुंचे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी, पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेता अशोक गहलोत एआईसीसी कार्यालय पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से AICC मुख्यालय ले जाया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को AICC मुख्यालय में रखा जाएगा.


 





 Manmohan Singh Funeral Live: एआईसीसी मुख्यालय में रखा जाएगा डॉ.मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

डॉ.मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से एआईसीसी मुख्यालय के लिए ले जाया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को एआईसीसी मुख्यालय में रखा जाएगा.


 





Manmohan Singh Funeral Live: राहुल गांधी और प्रियंका गांधीए आईसीसी कार्यालय पहुंचे

 


लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा एआईसीसी कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस पार्टी कार्यालय में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

PM मोदी पहुंच सकते हैं निगम बोध घाट

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी निगम बोध घाट पहुंच सकते हैं. PM मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए निगमबोध घाट पहुंचेंगे. PM मोदी करीब 11:30 बजे निगमबोध घाट पहुंचेंगे. 

Manmohan Singh Funeral Live: कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने केंद्र पर साधा निशाना

 


पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, "हम डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह की मांग कर रहे हैं. अगर अटल बिहारी वाजपेयी को जगह मिल सकती है तो मनमोहन सिंह को क्यों नहीं. वह पहले सिख पीएम थे. आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरित होंगी. सरकार को उनके लिए जगह आवंटित करनी चाहिए."

Manmohan Singh Funeral Live: कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने केंद्र पर साधा निशाना

पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर कहते हैं, ''यह बहुत दुखद है और इस विषय पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए.यह निंदनीय है कि जिस पीएम ने देश की सेवा की वह नहीं हैं. एक छोटी सी जगह आवंटित की जा रही है."

Manmohan Singh Funeral Live: सबकी बात सुनते थे डॉ. मनमोहन सिंह: सुशील कुमार शिंदे

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा, "वे बहुत सज्जन थे. हमारे देश को एक बहुत महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मिले थे. वे सबकी बात सुनते थे, वे गरीबों की बात हमेशा करते थे."


 


 





Manmohan Singh Funeral Live: निगमबोध घाट में किया जाएगा अंतिम संस्कार 

 


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट में किया जाएगा. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था.


 



Manmohan Singh Funeral Live:वाहन पहुंचा डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर

जिस वाहन में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा, वह डॉ. मनमोहन सिंह के आवास के बाहर पहुंच गया है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था.


 





Manmohan Singh Funeral Live: डॉ. मनमोहन सिंह कभी गुस्सा नहीं करते थे: कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, "उन्होंने पीएम और वित्त मंत्री रहते हुए बेहतरीन काम किया...वह कभी चिढ़ते या गुस्सा नहीं करते थे."

Manmohan Singh Funeral Live: उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है: रघुबर दास

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुबर दास ने कहा, "यह सभी के लिए बहुत दुखद खबर थी. उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने देश के लिए काम किया और वो एक बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति थे.डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आर्थिक उदारीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया.''


 





Manmohan Singh Funeral Live: सिंगापुर  उच्चायोग ने उठाया बड़ा कदम 

सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए सिंगापुरवासियों के लिए एक शोक पुस्तिका खोलेगा. उच्चायोग ने कहा है कि शोक पुस्तिका 30 और 31 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध रहेगी. 

Manmohan Singh Funeral Live: सुबह 8:30 बजे पार्टी कार्यकर्ता कर पाएंगे अंतिम दर्शन 

कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह 8:30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा इसके बाद पारिवारिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.


 





Manmohan Singh Funeral Live:निश्चित रूप से मनमोहन सिंह जी हमेशा याद रहेंगे:हेमंत सोरेन 

 


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "आदरणीय मनमोहन सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने एक लंबी यात्रा की है और उन्होंने इस देश को एक नई दिशा दी. उनके बारे में कुछ भी कहा जाए वो बहुत कम होगा. बहुत ही कम लोग आज के समय में ऐसे मिलते हैं. उनके अनुभव, उनके द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शक इस देश के लिए एक मील का पत्थर है. उनके इस अंतिम यात्रा में हम लोग आज शामिल हुए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार के साथ हम सभी हैं..निश्चित रूप से मनमोहन सिंह जी हमेशा याद रहेंगे. "

Manmohan Singh Funeral Live: उनका जाना देश के लिए नुकसान है: जी.एम. शाहीन

जम्मू-कश्मीर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष जी.एम. शाहीन ने कहा, "देश को आगे लाने में मनमोहन सिंह का बहुत बड़ा योगदान था. उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान रहा है."


 

Manmohan Singh Funeral Live: मनमोहन सिंह के निधन पर विश्व भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, रूस, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत दुनियाभर के नेताओं ने शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया. भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह (92) का बृहस्पतिवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था. उनके परिवार में पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं. अफगानिस्तान, मालदीव, मॉरीशस और नेपाल के नेताओं ने भी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, डॉ. सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे बड़े समर्थकों में एक थे और पिछले दो दशकों में हमारे देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई अधिकतर उपलब्धियों की नींव उन्होंने ही रखी थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि भारत ने एक महान व्यक्ति खो दिया है.

Manmohan Singh Funeral Live: थोड़ी देर में कांग्रेस दफ्तर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर थोड़ी देर बाद कांग्रेस दफ्तर लाया जाएगा. यहां लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे. कांग्रेस दफ्तर में सुबह से ही चहलकदमी शुरू हो गई है. 





बैकग्राउंड

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे. इससे पहले आज पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को कंग्रेस मुख्यालय ले जाया गया था.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात को बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह को फोन कर मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान देने की अपील की थी. 


मंत्रालय ने कहा कि सरकार को कांग्रेस प्रमुख खरगे से सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खरगे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी. गृह मंत्रालय ने कहा कि ट्रस्ट का गठन किया जाना है और स्थान आवंटित किया जाना है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.