बीजेपी का आरोप, मनमोहन सिंह ने डिफॉल्टर होने के बाद भी माल्या को लोन दिया
![बीजेपी का आरोप, मनमोहन सिंह ने डिफॉल्टर होने के बाद भी माल्या को लोन दिया Manmohan Singh Helped Vijay Mallya Get Loans Bjp बीजेपी का आरोप, मनमोहन सिंह ने डिफॉल्टर होने के बाद भी माल्या को लोन दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/30164656/manmohan-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: विजय माल्या के मुद्दे पर बीजेपी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को घेरा. बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डिफॉल्टर होने के बावजूद विजय माल्या को लोन दिया.
संबित पात्रा ने कहा, ''विजय माल्या को पहला लोन साल 2004 में मिला इसके बाद 2008 में. माल्या की प्रॉपर्टी को एनपीए घोषित किए बिना ही 2010 में एक बार फिर उनको लोन को रिस्ट्रक्चर कर दिया. कांग्रेस के डूबते जहाज ने डूबती एयरलाइंस की मदद की.''
संबित पात्रा ने माल्या और मनोमहन सिंह के बीच साल 2011 और 2013 हुए पत्राचार का हवाला देते हुए कहा, ''विजय माल्या पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिले थे, जिन्होंने माल्या को बड़े अधिकारियों से बात करने को कहा. मनमोहन के निर्देश पर माल्या उनके सलाहकार टी. के. ए. नायर से मिले. मनमोहन सिंह ने माल्या की मदद के लिए संबंधित मंत्रालयों से खुद बात की.'' बीजेपी के आरोपों पर अभी कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)