नई दिल्ली: पंजाब में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में लोकलुभावन वादों की झड़ी लगा दी. हर घर में नौकरी, किसानों के कर्ज माफी और चार हफ्ते में नशामुक्त पंजाब का वादा सबसे अहम है.
आइए जानते हैं कांग्रेस के घोषणापत्र की सभी बड़ी बातें:-
- पंजाब के किसानों के कर्ज माफी का प्लान है. बैंक से इस बारे में बात की जाएगी
- हर घर को नौकरी दी जाएगी, ऐसी योजना लॉन्च की जाएगी
- हर युवक को 2500 रुपये की छात्रवृति मिलेगी
- चार हफ्ते में पंजाब को नशामुक्त किया जाएगा
- पानी की समस्या दूर की जाएगी
- बिजली 5 रुपये प्रति यूनिट मुहैया कराई जाएगी
- लड़कियों के लिए पीएचडी तक की पढ़ाई मुफ्त
- जिनके पास घर नहीं हैं, उन्हें घर मुहैया कराया जाएगा
- सरकारी स्कीमों पर नज़र रखने के लिए लोग रखे जाएंगे, इसके लिए एक्स सर्विसमैन को तैनात किया जाएगा
- पढ़ाई-नौकरी में लड़कियों को 33% आरक्षण
- उद्योगों के लिए जमीन मुहैया कराई जाएगी
- इस घोषणापत्र को बनाने में छह महीने लगे, इसे राजेंद्र कौर के नेतृत्व में बनाया गया
केजरीवाल की हमला
कांग्रेस के घोषणापत्र जारी करने के तुरंत बाद दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली से पंजाब कांग्रेस चल रही है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कांग्रेस ने दिल्ली में घोषणापत्र जारी किया है. पंजाब के सभी कांग्रेसी नेता दिल्ली में टिकट के लिए कैंपेन कर रहे हैं. पंजाब कांग्रेस को दिल्ली चला रही है."
आपको बता दें कि पंजाब चुनाव के लिए दिल्ली में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया. पंजाब की 117 सीटों पर 4 फरवरी को चुनाव होने हैं.