नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो चुका है. 71 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अहमद पटेल ने आखिरी सांस ली. अहमद पटेल एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था. वहीं अब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया है और उनकी पत्नी को चिट्ठी लिखी है.
अहमद पटेल की पत्नी मैमूना अहमद को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है, 'अहमद पटेल के निधन के कारण कांग्रेस पार्टी और हमारे देश ने एक बहुत अच्छे नेता को खो दिया है, जो हमेशा समाज के गरीब और दलित लोगों की भलाई के लिए सोचते थे.
मनमोहन सिंह ने चिट्ठी में लिखा है कि अहमद पटेल के निधन से वो काफी दुखी हैं. अहमद पटेल ने कांग्रेस के लिए काफी लंबे वक्त तक सेवा की है. लोगों के बीच में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो लोकसभा के लिए तीन बार चुने गए. इसके अलावा राज्यसभा के लिए पांच बार उनका चयन हुआ.
मनमोहन सिंह ने कहा, 'उनके ज्ञान की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. उनके निधन के कारण देश ने और कांग्रेस पार्टी ने एक अच्छे नेता को खो दिया है. मेरी पत्नी और मेरी तरफ से आपके और आपके परिवार को पूरी संवेदना है. हमारी प्रार्थना है कि ईश्वर आपको इस दुख की घड़ी में इस क्षति को सहने की शक्ति दे.'
1977 में लोकसभा चुनाव में जीत
बता दें कि 21 अगस्त 1949 को अहमद पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर चुके थे. इसके अलावा 5 बार राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. अहमद पटेल 1977 में 28 साल की उम्र में पहली बार भरूच से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वहीं साल 2018 के अगस्त के महीने में उन्हें कांग्रेस में कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें:
गुजरात का वो राज्यसभा चुनाव, जब बीजेपी के चाणक्य को अहमद पटेल ने दी थी शिकस्त
कांग्रेस में शोक की लहर, राहुल बोले- पार्टी के स्तंभ थे अहमद पटेल