Mann Ki Baat 100th Episode: 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर अनोखी पहल, रेत से बनाई सौ रेडियो के साथ PM मोदी की तस्वीर
Mann Ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां चल रही है. देशभर में लगभग 4 लाख सेंटरों में 100वें एपिसोड का लाइव प्रसारण होगा.
Mann Ki Baat 100th Episode: ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर मन की बात के 100 एपिसोड का जश्न मनाने के लिए 100 रेडियो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रेत की आकृति बनाई है. सुदर्शन पटनायक ने लगभग सात टन रेत से 8 फुट ऊंची रेत कला बनाई है. उन्होंने 100 रेत रेडियो से प्रधानमंत्री की एक रेत की मूर्ति भी बनाई. मूर्तिकला को पूरा करने के लिए उनके सैंड आर्ट स्कूल के छात्र उनके साथ शामिल हुए. पटनायक ने कहा, इससे पहले, मैंने विभिन्न अवसरों पर 'मन की बात' में कुछ रेत की मूर्तियां बनाईं. इसके अलावा, रेडियो पर रेत की मूर्तियां भी विश्व रेडियो दिवस जैसे अवसरों पर बनाई गईं.
3 अक्टूबर 2014 को पहली बार प्रसारित मोदी का प्रमुख रेडियो संबोधन 30 अप्रैल को 100 एपिसोड पूरे करेगा. अब तक, पद्म विजेता कलाकार ने दुनिया भर में 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और कई पुरस्कार जीते हैं. वह हमेशा अपनी सैंड आर्ट के जरिए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने की कोशिश करते हैं. उनकी रेत कलाओं की संयुक्त राष्ट्र, डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण द्वारा सराहना की जाती है.
#WATCH | Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik creates a sand sculpture ahead of the 100th episode of PM Modi's monthly #MannKiBaat.
— ANI (@ANI) April 28, 2023
Visuals from Puri Beach. pic.twitter.com/hnXuHumKpK
100वें एपिसोड को खास बनाने की खास तैयारी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारियां चल रही हैं. देशभर में लगभग 4 लाख सेंटरों में 100वें एपिसोड का लाइव प्रसारण होगा. इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को 'मन की बात' के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है. वहीं सभी सांसद करीब 1,000 लोगों के साथ इस विशेष प्रसारण को सुनेंगे.
30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा लेकिन उससे एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को सभी सांसद 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर अपने-अपने इलाके में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: मोदी को दी गई 91 गालियां- जानिए कब, किसने, क्या अपशब्द PM के लिए इस्तेमाल किए