Mann Ki Baat 100th Episode Live: 'मन की बात एक पर्व बन गया', पीएम मोदी बोले- मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने जैसा ही रहा
Mann Ki Baat 100th Episode: मन की बात कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड प्रसारित हो रहा है. यहां पढ़िए लाइव अपडेट.
LIVE

Background
Mann Ki Baat Live: तस्वीरों को साझा करें- पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, मैं भारत और दुनिया भर के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मन की बात का 100वां एपिसोड देखा. वास्तव में उत्साह से दीन. मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को सुना है कि वे उन विशेष पलों की तस्वीरें साझा करें.
Live: ये मन से मन की बात है- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये मन से मन की बात है. सिर्फ़ तन बढने से कुछ नहीं होता है, मन बड़ा होना चाहिए. एक खजूर के पेड़ के लिए कहावत है- बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर, पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर. ये प्रधानमंत्री का धनुष है ये जो इंद्रधनुष की तरह से सब को जोड़ रहा है.
Mann Ki Baat: इस साल हम G-20 की अध्यक्षता भी कर रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, इस साल हम जहां आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं G-20 की अध्यक्षता भी कर रहे हैं. यह भी एक वजह है कि एज्युकेशन के साथ-साथ विविध वैश्विक संस्कृतियां को समृद्ध करने के लिये हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है.
Live: 100वें एपिसोड पर राजनाथ सिंह बोले...
'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना, यह काम वो ही व्यक्ति कर सकता है जिसका मन बड़ा होगा.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh, after listening to the 100th episode of #MannKiBaat, says, "...Interacting with people and connecting with them can be done only by someone who is large-hearted..." pic.twitter.com/aKILBRlBOO
— ANI (@ANI) April 30, 2023
Mann Ki Baat: मदरसे में छात्रों-शिक्षकों ने सुना एपिसोड
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के इरफ़ानिया मदरसा में छात्रों और शिक्षकों ने मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुना.
#WATCH | Uttar Pradesh: Students and teachers at Irfania Madarsa in Lucknow listen to the 100th episode of #MannKiBaat pic.twitter.com/J6uXAgICmS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 30, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

