Mann Ki Baat 100th Episode: मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले पीएम मोदी बोले- वाकई खास रहा सफर, राजनाथ सिंह ने कहा 'मील का पत्थर'
Mann Ki Baat 100: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड प्रसारित होगा. इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है और यहां तक के सफर को याद किया है.
Mann Ki Baat @100: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का रविवार (30 अप्रैल) को 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 एपिसोड तक पहुंचने की यात्रा को बेहद खास बताया है. पीएम ने ट्वीट कर लोगों से 11 बजे कार्यक्रम को सुनने की अपील की है. बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी कार्यक्रम को लेकर उत्साह जताया है. मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मन की बात 100 के लिए सुबह 11 बजे ट्यून इन करें. यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है.
राजनाथ सिंह ने कहा- मील का पत्थर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सौवां एपिसोड, आज सुबह 11.00 बजे प्रसारित होगा. जनसंवाद की दुनिया में यह कार्यक्रम, एक मील का पत्थर बन चुका है. इस कार्यक्रम के माध्यम से मोदीजी ने देशवासियों से सीधा संपर्क स्थापित करके, उन्हें अनेक विषयों पर न केवल जागरूक किया है, बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया है. चाहे वह स्वच्छता का विषय हो, कोविड योद्धाओं को प्रोत्साहित करना हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रेरणा देना हो, मेक इन इंडिया की बात हो, या फिर जल संरक्षण का विषय हो, मोदीजी ने राजनीतिक विषयों को छोड़ कर सार्वजनिक जीवन से जुड़े लगभग हर पहलू पर अपनी बात बड़े प्रभावी तरीके से रखी है."
रक्षा मंत्री के आगे लिखा, ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को सुनने के लिए आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में मौजूद रहूंगा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम सफलता के नये-नये कीर्तिमान स्थापित करे, ऐसी मेरी उन्हें शुभकामना है."
अमित शाह मुंबई में सुनेंगे कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 'मन की बात' लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति का मंच है. आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की 100वीं कड़ी होगी. मैं इसे मुंबई में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सुनूंगा.
राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लिखा, मन की बात 100, मोद है तो मुमकिन है.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मन की बात 100 के लिए सुबह 11 बजे की उलटी गिनती शुरू. भारत की सामूहिक भावना को प्रदर्शित करने वाली और प्रेरक यात्राओं के बारे में बताने वाली इस यात्रा का हिस्सा बनें. इस असाधारण मील के पत्थर में शामिल हों.
यह भी पढ़ें