(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mann Ki Baat: मन की बात में PM मोदी ने इमरजेंसी का किया जिक्र, कहा - 'लोकतंत्र ने तानाशाही को हराया था'
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात के 90वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मन की बात (Mann Ki Baat) के 90वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मुझे मन की बात के लिए कई संदेश मिले हैं जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. पीएम मोदी ने कहा कि, आज मैं आज उस जन आंदलोन की चर्चा करना चाहता हूं जिसका देश के हर नागरिक के जीवन में बहुत महत्व है. पीएम मोदी ने इस पर चर्चा करने से पहले कहा कि, मैं आज के नौजवानों 24-25 साल के युवाओं से सवाल करना चाहता हूं कि क्या आपको पता है कि आपके माता-पिता आपकी उम्र के थे तो उनसे उनके जीवन का अधिकार छीन लिया गया था?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हमारे देश में 1975 के जून महीने में इमरजेंसी लगाई गई थी. आपातकाल लागू किया गया था. उसमें देश के नागरिकों से सारे अधिकार छीन लिए गए थे. पीएम मोदी ने आगे कहा उस दौरान भारते के लोकतंत्र को कुचल देने का प्रयास किया गया था. देश की अदालतें, हर संवैधानिक संस्था, प्रेस, सब पर नियंत्रण लगा दिया गया था. Censorship की ये हालत थी कि बिना स्वीकृति कुछ भी छापा नहीं जा सकता था.
I want to ask a question to the youth of the country, do you know when your parents were of your age once, even their right to life was snatched? This had happened in the month of June 1975, when an Emergency was imposed: Prime Minister Narendra Modi during Mann Ki Baat pic.twitter.com/cBWCsw96dK
— ANI (@ANI) June 26, 2022
लोकतांत्रिक तरीके से ही 'आपातकाल' को हटाया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, उस दौरान एक अधिकार संविधान के Article 21 के तहत सभी भारतीयों को मिला, Right to Life and Personal Liberty' भी था. पीएम ने कहा, भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से ही 'आपातकाल' को हटाकर, वापस, लोकतंत्र की स्थापना की. तानाशाही की मानसिकता को, तानाशाही वृति-प्रवृत्ति को लोकतांत्रिक तरीके से पराजित करने का ऐसा उदाहरण पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है.
Space Sector पर पीएम मोदी ने कहा...
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज हमारा भारत कई क्षेत्रों में सफलता का आकाश छू रहा है, तो आकाश, या अन्तरिक्ष, इससे अछूता कैसे रह सकता है. बीते कुछ समय में हमारे देश में Space Sector से जुड़े कई बड़े काम हुए हैं. देश की इन्हीं उपलब्धियों में से एक है In-Space नाम की Agency का निर्माण.
उन्होंने आगे कहा कि, कुछ दिन पहले जब मैं In-Space के headquarter के लोकार्पण के लिए गया था, तो मैंने कई युवा Start-Ups के Ideas और उत्साह को देखा. आज से कुछ साल पहले तक हमारे देश में, Space Sector में, Start-Ups के बारे में, कोई सोचता तक नहीं था. आज इनकी संख्या 100 से भी ज्यादा है.
खेल क्षेत्र पर पीएम मोदी ने की बात
पीएम मोदी ने ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा पर बात करते हुए कहा कि, बीते दिनों नीरज चोपड़ा फिर से सुर्ख़ियों में छाए हैं. Finland में नीरज ने Paavo Nurmi Games में सिल्वर जीता. यही नहीं, उन्होंने अपने ही Javelin Throw के Record को भी तोड़ दिया. पीएम मोदी ने कहा कि वो एक के बाद एक सफलता के नए-ने कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हाल ही में आयोजित हुए KheloIndia Youth Games में भी हमारे खिलाड़ियों ने कई Record बनाए. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार भी कई ऐसी प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं, जो बहुत साधारण परिवारों से हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया.
क्रिकेटर मिताली राज को दी पीएम मोदी ने शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने क्रिकेटर मिताली राज के बारे में भी बात करते हुए कहा कि, मैं आज, भारत की सर्वाधिक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक मिताली राज की भी चर्चा करना चाहूंगा. उन्होंने, इसी महीने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिसने कई खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है. मैं, मिताली को उनके भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.
स्वच्छता पर पीएम मोदी की बात
स्वच्छता पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हम लागातार 'मन की बात' में waste to wealth से जुड़े सफल प्रयासों की चर्चा करते रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण है आज मिजोरम की राजधानी आइजवाल से मिला है. नदी को बचाने के लिए काम कर रही संस्था ने, इसी पॉलिथिन से सड़क बनाने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें.
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका