मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दशहरे की बधाई, सैनिकों के नाम एक दीया जलाने की अपील की
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले दशहरे के त्योहार पर बड़े-बड़े आयोजन होते थे उसका आकर्षण भी बहुत रहता था. लेकिन कोरोना संकट काल में हमे संयम से काम लेना है, मर्यादा में रहना है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों से त्योहारों के मौसम में बाजार से खरीदारी करते समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस के इस संकट काल में संयम से काम लें और मर्यादा में रहें. अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. कार्यक्रम के 70 वें संस्करण की शुरुआत पीएम मोदी ने विजयदशमी पर्व की बधाई देकर की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दहशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है, इसलिए यह त्योहार संकटो पर जीत का उत्सव है. उन्होने कहा कि, दशहरे के पावन अवसर पर आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं. पहले दशहरे के त्योहार पर बड़े-बड़े आयोजन होते थे उसका आकर्षण भी बहुत रहता था. लेकिन कोरोना संकट काल में हमे संयम से काम लेना है, मर्यादा में रहना है.
‘वोकल फॉर लोकल का संदेश याद रखें’
पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि, “ अभी त्योहार का मौसम आने वाला है. इस दौरान लोग खरीदारी करेंगें, आप खरीदारी के दौरान ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश जरूर याद रखें और स्थानीय और स्वदेशी सामानों को तवज्जो दें. बाजार से सामान खरीदते समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें.
एक दीया सैनिको के नाम का जलाएं
पीएम मोदी ने देश के सैनिकों को भी विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा कि इस बार दिवाली में एक दीया सीमा पर तैनात सैनिकों के नाम का जलाएं.” पीएम ने कहा कि हमे अपने जाबांज सैनिकों को भी याद रखना है, जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हुए हैं. भारत-माता की सेवा और सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं. हमे उन्हे याद करके त्योहार की खुशियां मनानी चाहिए. हमे घर मे एक दीया इन वीर सपूतो के नाम भी जलाना है.
खादी को दुनिया में मिली पहचान
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने खादी का जिक्र भी किया. उन्होने कहा कि खादी आज इको फ्रेडली फैब्रिक के रूप में पहचान बना रही है. ये बॉडी फ्रेंडली फैब्रिक भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि खादी की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही खादी ने दुनिया में पहचान भी बनाई है. मेक्सिको की एक जगह ‘ओहाका’ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस इलाके में कई गांव ऐसे हैं जहां स्थानीय ग्रामीण खादी बुनने का काम करते हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली के कनॉट प्लेट का जिक्र भी किया और कहा कि यहा के खादी स्टोर में इस बार गांधी जयंती पर एक ही दिन में एक करोड़ से ज्यादा की खरीदारी हुई उन्होने कहा कि खादी के मास्क भी काफी पापुलर हो रहे हैं. उन्होने यूपी की बाराबंकी की एक महिला सुमन के बारे में बताया जिन्होने पहले अपनी कुछ साथी महिलाओं के साथ मास्क बनाना शुरू किया था लेकिन धीरे-धीर अन्य महिलाएं भी उनके साथ जुड़ने लगी और आज ये हजारों खादी मास्क बना रही हैं.
हमे अपनी चीजों पर गर्व होना चाहिए
पीएम ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों जब हमे अपनी चीजों पर गर्व होता है दुनिया को भी उसमे उत्सुकता उत्पन्न होती है. पीएम ने कहा कि हमारे अध्यात्म हमारे खेल दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं. मलखम ने दुनिया भर में शोहरत हासिल की है. अमेरिका में तो मलखम ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. जहां बडी संख्या में युवा मलखम सीखने आ रहे हैं.. जर्मनी, मलेशिया में भी ये काफी पापुलर हुआ है और अब तो मलखम को लेक वर्ल्ड चैंपियनशिप भी चालू कर दी गई है. पीएम ने कहा कि नई पीढ़ी मलखम से परिचित नहीं है, उन्हे इसे इंटरनेट पर सर्च करना चाहिए. पीएम ने कहा कि देश की युवा पीढी मार्शल आर्ट सीखें और इसके बारे में जानें.
ये भी पढ़ें