Mann ki Baat LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 2017 के आखिरी संस्करण को संबोधित किया. मन की बात की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के अधूरे सपने को साकार करना है. पीएम मोदी ने कहा कि समाज के हर वर्ग को गंदगी को दूर करके बापू के सपने को साकार करना होगा. बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का यह 39वां संस्करण था. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छा के लिए पूरे देश में काम हो रहा है और अब परिवर्तन देखने को मिलने लगा है. पीएम मोदी ने कहा कि सूखे और गीले कचरे के लिए नीले और हरे पैकेट, डब्बों का इस्तेमाल करें.
- पीएम मोदी ने कश्मीर की अंजुम का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर के प्रशासनिक सेवा के टॉपर अंजुम का जीवन प्रेरणा देता है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद और भय के माहौल में अंजुम ने कलम की ताकत दिखाई है. आज वह देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है.
- सालों की लंबी लड़ाई के बाद मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक़ से मुक्ति पाने रास्ता मिला है: पीएम मोदी
- हमारे देश में ‘निष्काम कर्म’ की बात होती है, यानी ऐसी सेवा जिसमें कोई अपेक्षा न हो. कहा गया है “सेवा परमो धर्मः” ‘जीव-सेवा ही शिव-सेवा’ और गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस तो कहते थे. शिव-भाव से जीव-सेवा करें. पूरे विश्व में ये सारे समान मानवीय मूल्य हैं- पीएम मोदी
- एक जनवरी, 2018 का दिन मेरी दृष्टि से एक स्पेशल दिवस है. जिन्होंने 21वीं सदी में जन्म लिया है वे एक जनवरी, 2018 से एलिजेबल वोटर्स बनना शुरू हो जाएंगे. भारतीय लोकतंत्र, 21वीं सदी के वोटर्स का, न्यू इंडिया वोटर्स’ का स्वागत करता है.- पीएम मोदी
- क्या हम भारत के हर ज़िले में एक मॉक संसद आयोजित कर सकते है? जहां 18 से 25 वर्ष के युवा, New India पर मंथन करें, रास्ते खोजें, योजनाएं बनाएं. अपने संकल्पों को 2022 से पहले कैसे सिद्ध कर सकते हैं- पीएम मोदी
- 21वीं सदी के voter होने के नाते आप भी गौरव का अनुभव करते होंगे. आपका वोट ‘New India’ का आधार बनेगा. वोट की शक्ति, लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति है. लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ‘वोट’ सबसे प्रभावी साधन है- पीएम मोदी
- मन की बात में पीएम मोदी ने कहा है कि नया भारत जातिवाद और सांप्रदायवाद से मुक्त हो.
- आज युवाओं के लिए ढेर सारे नए अवसर पैदा हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा है विकास को हमें जनआंदोलन बनाने की जरुरत है.