Mann Ki Baat: ‘मैंने भी नहीं सुनी मंकी बात’, PGIMER विवाद पर महुआ मोइत्रा का विवादित ट्वीट
Mann Ki Baat 100 Episodes: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर पूरे देश में कई प्रोग्राम रखे गए थे. तब नर्सिंग के 36 छात्रों पर कार्रवाई हुई थी.
Mahua Moitra Monkey Baat Tweet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ की बात के 100वें एपिसोड में शामिल नहीं होने पर 36 नर्सिंग के छात्रों पर कार्रवाई की गई है. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने एक विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने मन की बात को मंकी बात (Monkey Baat) कह दिया है.
ट्वीट करते हुए कहा, “मैंने भी मंकी बात (Monkey Baat) नहीं सुनी है. एक बार भी नहीं. कभी सुनूंगी भी नहीं. क्या मुझे भी सजा मिलने वाली है? क्या मुझे एक हफ्ते के लिए अपने घर से बाहर निकलने से मना किया जाएगा? गंभीर रूप से चिंतित हूं.” दरअसल, चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर प्रशासन ने पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड में शामिल होने पर नर्सिंग के 36 छात्रों पर हॉस्टल से बाहर जाने पर रोक लगा दी.
जारी किया गया लिखित आदेश
पीजीआईएमईआर के अधिकारियों ने एक लिखित आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन (एनआईएनई) के सभी नर्सिंग छात्रों को कैंपस के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए. 30 अप्रैल को मन की बात का प्रसारण किया गया था.
गुरुवार (11 मई) को पीजीआईएमईआर की ओर से जारी एक बयान में अपने फैसले का बचाव किया. संस्थान ने कहा कि ये रेगुलर कर्रिकुलर एक्टिविटीज के तहत किया गया था जिसमें गेस्ट लेक्चर और डिस्कसन के लिए एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स को आमंत्रित किया गया था.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, संस्था के प्रिंसिपल डॉ. सुखपाल कौर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, 'निदेशक, पीजीआई के निर्देशानुसार छात्रों और छात्रावास समन्वयक को यह संदेश दिया गया कि पहले और तीसरे साल के छात्रों को मन की बात के 100वें एपिसोड में विशेष कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य था.'
उस पत्र के अनुसार, एक चेतावनी जारी की गई थी कि 'व्याख्यान में शामिल नहीं होने वाले छात्रों का बाहर जाना रद्द कर दिया जाएगा' और छात्रावास के रात और सुबह के दौरों के दौरान फिर से याद दिलाने के बावजूद 36 छात्र कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.’
ये भी पढ़ें: Chandigarh PGI: नहीं सुनीं PM के 'मन की बात', पीजीआई चंडीगढ़ ने 36 नर्सिंग स्टूडेंट्स के हॉस्टल से निकलने पर लगाई रोक