Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने साइकिल पर छोले भटूरे बेचने वाले संजय राणा का किया जिक्र, जानें क्या है खास?
29 साल के चंडीगढ़ में निवासी संजय राणा का जिक्र आज पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में किया. संजय साइकिल पर छोले भटूरे बेचते हैं. पीएम मोदी द्वारा उनके जिक्र के पीछे एक खास वजह है.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में संजय राणा नाम के शख्स का जिक्र किया जो छोले भटूरे बेचते हैं. लेकिन संजय राणा ने छोले भटूरे बेचते हुए समाज में एक संदेश देने का भी काम कर रहे हैं. यही वजह है कि आज पीएम मोदी ने मन की बात में उनका जिक्र किया. दरअसल, संजय कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मुफ्त में अपने हाथों की बनी लजीज छोले भटूरे खिलाते हैं.
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, “चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में संजय राणा जी फूड स्टॉल चलाते हैं और साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं. उनके स्वादिष्ट 'छोले भटूरे' को मुफ्त में खाने के लिए, आपको दिखाना होगा कि आपने उसी दिन (COVID-19) का टीका लिया है.”
In Chandigarh's Sector 29, Sanjay Rana Ji runs a food stall and sells 'Chhole Bhature' on cycle. To eat his delicious 'Chhole Bhature' for free, you will have to show that you have taken the (COVID-19) vaccine on the same day: PM Narendra Modi at 'Mann Ki Baat' pic.twitter.com/QRw7WaY2dH
— ANI (@ANI) July 25, 2021
यानी किसी ने वैक्सीन ली है और वह उसी दिन संजय राणा के पास पहुंचता है तो वह मुफ्त में छोले भटूरे का आनंद ले सकता है. पीएम मोदी द्वारा अपना जिक्र सुनकर संजय राणा ने उनका धन्यवाद किया है और बताया कि ये विचार उन्हें कहां से आया.
मेरी बेटी ने दिया ये आइडिया- संजय राणा
चंडीगढ़ निवासी संजय राणा ने बताया कि इस काम के लिए उनकी बेटी ने उन्हें सलाह दी. इसके बाद करीब दो महीनों से वे ऐसा कर रहे हैं. संजय बताते हैं, “मेरी बेटी ने सुझाव दिया कि मुझे उन लोगों को छोले भटूरे मुफ्त में देने चाहिए जो कोविड वैक्सीन लेते हैं. इसलिए मैंने इसे लगभग 2 महीने पहले शुरू किया था. मैं एक दिन में ऐसे 25 से ज्यादा लोगों को खाना खिलाता हूं. मेरा नाम (आज के मन की बात में) उल्लेख करने के लिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं.”
Pegasus: शिवसेना नेता संजय राउत ने पूछा, पेगासस पर 4.8 करोड़ डॉलर का खर्चा किसकी जेब से हुआ