नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही देश और दुनिया में योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करते रहे हैं. इसी प्रयास के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई थी, जो अब हर साल पूरी दुनिया में आयोजित किया जाता है. योग को लोगों के जीवन का हिस्सा बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार एक वीडियो ब्लॉग प्रतियोगिता शुरू की है. पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इसकी जानकारी दी.
वीडियो बनाकर दुनिया के साथ बांटें अनुभव
पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में देशवासियों से कहा कि योग से उनके जीवन में जो भी बदलाव आए हैं, वो उसको दुनिया के साथ बांटें. उन्होंने केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से शुरू की गई एक अंतरराष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग प्रतियोगिता के बारे में बताया.
पीएम मोदी ने कहा, ''आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है. आयुष मंत्रालय ने 'My Life, My Yoga' नाम से अंतरराष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग प्रतियोगिता शुरू की है. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.”
उन्होंने बताया कि कोई भी शख्स अपने पसंदीदा योग-आसन का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं. मोदी ने कहा, “इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का एक वीडियो बना कर अपलोड करना है. आप जो भी योग या आसन करते हों, इस वीडियो में वो करते हुए दिखाना है और योग से आपके जीवन में जो बदलाव आया है, उसके बारे में भी बताना है.”
आयुष्मान भारत ने गरीबों के पैसे बचाए
इसके अलावा पीएम मोदी ने देश में गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि इससे देश के करोड़ों परिवारों को लाभ पहुंचा है.
उन्होंने कहा, “हमारे देश में करोड़ों गरीब, दशकों से एक बहुत बड़ी चिंता में रहते आए हैं- अगर बीमार पड़ गए तो क्या होगा? इस चिंता को दूर करने के लिए ही करीब डेढ़ साल पहले 'आयुष्मान भारत' योजना शुरू की गई थी. कुछ ही दिन पहले 'आयुष्मान भारत' के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ पार हो गई है.”
पीएम ने कहा कि इस योजना ने गरीबों के रुपये खर्च होने से बचाए और साथ ही इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों और उनका इलाज करने वाले मेडिकलकर्मियों को भी बधाई दी.
ये भी पढ़ें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- गरीब-मजदूर पर बड़ी चोट पड़ी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का रास्ता लंबा
तमिलनाडु में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मिलेगी छूट