नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मन की बात- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का अगला प्रसारण आज होगा. यह मन की बात की 37वां संस्करण है.


प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. प्रधानमंत्री मन की बात में देश भर के लोगों द्वारा भेजे गए सुझाव और रोचक जानकारियों को भी अपने इस कार्यक्रम में शामिल करते हैं.


इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के विचारों को लेकर एक किताब का भी प्रकाशन हो चुका है. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा.


गौरतलब है कि मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. इसके अलावा डीडी नेशनल, डीडी न्यूज सहित अन्य चैनलों पर भी इसका प्रसारण होगा.