Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी- सत्ता नहीं, सेवा में रहना चाहता हूं, मैं सिर्फ जनता का हूं सेवक
Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
![Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी- सत्ता नहीं, सेवा में रहना चाहता हूं, मैं सिर्फ जनता का हूं सेवक Mann Ki Baat PM Narendra Modi address nation in the 83rd episode by radio programme Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी- सत्ता नहीं, सेवा में रहना चाहता हूं, मैं सिर्फ जनता का हूं सेवक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/d41a2ed76a63ac16e2884bce888b49db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो संबोधन है. इस बार उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, 'सत्ता नहीं, सेवा में रहना चाहता हूं, मैं सिर्फ जनता का सेवक हूं.'
उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ''दिसंबर महीने नेवी डे (Navy Day) और आर्म्ड फोर्स फ्लैग डे (Armed Forces Flag Day) भी देश मनाता है. हम सबको मालूम है 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध का स्वर्णिम जयन्ती वर्ष भी देश मना रहा है. मैं इन सभी अवसरों पर देश के सुरक्षा बलों का स्मरण करता हूं, हमारे वीरों का स्मरण करता हूं.''
मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कहा, ''अमृत महोत्सव, सीखने के साथ ही हमें देश के लिए कुछ करने की भी प्रेरणा देता है. अब तो देश-भर में आम लोग हों या सरकारें, पंचायत से लेकर parliament तक, अमृत महोत्सव की गूंज है और लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है.'' पीएम मोदी ने कहा, ''आजादी में अपने जनजातीय समुदाय के योगदान को देखते हुए देश ने जनजातीय गौरव सप्ताह भी मनाया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इससे जुड़े कार्यक्रम भी हुए. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में जारवा और ओंगे, ऐसे जनजातीय समुदायों के लोगों ने अपनी संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया.''
बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान और जमीन का डिजिटाइजेशन को लेकर जोर दिया था. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया था कि भारत दुनिया का पहला देश है जो ड्रोन की मदद से अपने गांवों में जमीन का डिजिटल रिकार्ड तैयार कर रहा है. यह संबोधन हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों के जरिए होता है. इसके अलावा आकाशवाणी के मोबाइल एप पर भी इसका प्रसारण किया जाता है. बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का सबसे पहला एपिसोड साल 2014 में तीन अक्टूबर को प्रसारित किया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)