चंडिगढ़: देशभर में आज से जारी लॉकडाउन तीन के मद्देनजर कुछ छूट दी गई है. ऐसी ही एक छूट शराब की बिक्री को लेकर दी गई है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद आज से देशभर में शराब की बिक्री तीनों जोन में शुरू हो गई है. हालांकि हरियाणा में शऱाब कारोबारियों ने शराब की दुकाने खोलने से इनकार कर दिया है.


हरियाणा में राज्य सरकार और शराब कारोबारियों में विवाद हो गया है. दरअसल शराब ठेकेदारों ने लाइसेंस फीस देने से मना कर दिया है. शराब कारोबारियों ने कहा था कि कोरोना क्राइसेस के दौर में सरकार हमसे उतनी ही लाइसेंस फीस ले जितना शराब बिके क्योंकि इस वक्त ज्यादा बिक्री नहीं होगी.


इस बात को लेकर हरिय़ाणा सरकार और ठेकेदारों में ठन गई. सरकार ने ठेकेदारों के बात नहीं मानी जिसके बाद उन्होंने आज शराब की दुकाने नहीं खोलने का फैसला किया है.


ठेकेदारों की एक और चिंता है कि कोविड सेस लगाया जा रहा है जो कि 2 रुपये से 20 रुपये तक प्रति बोतल हो सकता है. हालांकि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में बैठक चल रही है और इसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा कि कोई छूट देनी है कि नहीं देनी है.


बता दें कि आज से देशभर में लॉकडाउन तीन शुरू हो गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था. इसी फैसले के मद्देनजर आज से दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा. हालांकि इस बार लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी गई है. आज से देशभर में शराब की दुकाने खुल गई है. इस दौरान शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में ठेके के बाहर लाइन लगाकर शराब खरीदने पहुंचे हैं.