Manohar Lal Khattar On Jawaharlal Nehru: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार (12 जनवरी, 2025) को यह कहकर बहस छेड़ दी कि जवाहरलाल नेहरू संयोग से भारत के प्रधानमंत्री बन गए थे, जबकि सरदार वल्लभभाई पटेल और भीमराव अंबेडकर इसके हकदार थे. उन्होंने ये बात हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में लोगों को संबोधित करते हुए कही.


उन्होंने आगे कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि पंडित जवाहरलाल नेहरू संयोगवश प्रधानमंत्री बन गए थे. उनकी जगह सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. बीआर अंबेडकर जैसे लोग इसके हकदार थे. डॉ. अंबेडकर की भूमिका उनसे कम नहीं थी लेकिन उस समय के लोगों का फैसला था, जो हुआ सो हुआ.”


‘दिल्ली में नहीं दी अंबेडकर के अंतिम संस्कार के लिए जगह’


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगा कि इस देश का संविधान हमारा पवित्र ग्रंथ है और हमें इसे आकार देने में डॉ. बी.आर. अंबेडकर के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए. हमें समय-समय पर इस पर चिंतन करना चाहिए. डॉ. अंबेडकर ने भी कठिनाइयों का सामना किया था. उदाहरण के लिए, उनकी मृत्यु के बाद उन्हें दिल्ली में दाह संस्कार के लिए जगह नहीं दी गई थी.”






‘बीजेपी सरकार में हुआ अंबेडकर का सम्मान’


सरकार के सत्ता में आने के बाद, अंबेडकर के नाम से जुड़े पांच पवित्र स्थानों की स्थापना की गई. इस कार्यकाल के दौरान डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया गया, जो पहले कभी नहीं हुआ था. आज, अगर हमें भारत की आजादी में योगदान देने वालों में किसी नेता को सर्वोच्च सम्मान देना है तो वह निश्चित रूप से डॉ. अंबेडकर को दिया जाएगा."


ये भी पढ़ें: 'दुनिया की कोई ताकत हमें विकसित देश बनने से नहीं रोक पाएगी', भारत मंडपम में बोले पीएम मोदी