- हरियाणा के करनाल में किसानों के बवाल के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का 'किसान महापंचायत' का दौरा रद्द कर दिया गया. किसानों ने हंगामा किया और समारोह स्थल का पंडाल तोड़ दिया. मुख्यमंत्री हेलीपैड पर ही रहे. इस कार्यक्रम में खट्टर तीनों नए कृषि कानून का फायदा बताने वाले थे. https://bit.ly/2K0woUe
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर की गई नस्लीय टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की थी. https://bit.ly/38w499C
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वैक्सीन को लेकर भी सियासत गर्म हो गई है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एलान किया कि राज्य में हर किसी को फ्री वैक्सीन देने के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बयान को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि ममता केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं. https://bit.ly/3nzoZJc
- जम्मू के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी वारदात को टालते हुए भारी मात्रा में विस्फोटकों को निष्क्रिय किया. सुरक्षाबलों ने पुंछ के मेंढर इलाके में करीब ढाई किलो आईईडी को निष्क्रिय किया. सेना और पुलिस को सूचना मिली थी कि मेंढर कस्बे से सटे गोल्ड इलाके में सड़क पर संदिग्ध वस्तु है. https://bit.ly/2Xu1jeE
- .वायुसेना के लिए 83 अतिरिक्त (और एडवांस) स्वदेशी फाइटर जेट्स एलसीए तेजस (एलसीए-मार्क 1ए) का सौदा जल्द होने वाला है. इसके प्रस्ताव को पीएम की अध्यक्षता वाली सीसीएस के पास भेज दिया गया है.ऐसे में बहुत संभव है कि एयरो इंडिया शो (3-5 फरवरी) से पहले ही यानी इसी महीने एचएएल से सौदा हो जाएगा. https://bit.ly/2Xrku8X
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.