पणजी/नई दिल्ली: गोवा में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ पार्टी को अंदरखाने बड़ा झटका लग सकता है. देर रात कांग्रेस के दो विधायक अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दयानंद सोपटे और सुभाष शिरोडकर के बारे में चर्चा है कि वे नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. दोनों विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


हालांकि दोनों विधायकों में से एक ने गोवा में कहा है कि वह बिजनेस ट्रिप पर जा रहे हैं, तो दूसरे ने इसे फैमिली ट्रिप बताया है. हालांकि एयरपोर्ट पर इनके साथ बीजेपी के 2 बड़े नेता दिखे. जिनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आयुष मंत्री श्रीपद नाइक हैं. इससे पहले सोमवार को दिन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दयानंद सोपटे और सुभाष शिरोडकर नहीं पहुंचे थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरीश ने कहा है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीद रही है.


साथ ही कांग्रेस ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देने की बात कही है. बीजेपी पर गोवा में ‘सत्ता की भूखी होने’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इस्तीफा दें और उसे विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने की अनुमति दी जाए.


मनोहर पर्रिकर की तबियत का हाल
पर्रिकर (62) फरवरी के मध्य से बीमार चल रहे हैं और उनका गोवा, मुंबई और अमेरिका सहित कई जगहों के अस्पतालों में इलाज हो चुका है. वह रविवार को दिल्ली से एक विशेष विमान से गोवा लौटे. गोवा में उनके घर को ही अस्पताल में बदला गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पर्रिकर दिल्ली के एम्स में अग्नाश्य (पैनक्रियाज) संबंधी बीमारी का इलाज करा रहे थे.


कल मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, "मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत में सुधार हुआ है. उन्होंने आज (सोमवार) सुबह अपने परिजनों से बात की. डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है."


पैंक्रियाज का इलाज करा रहे मनोहर पर्रिकर की सेहत में सुधार: सीएमओ गोवा


गोवा विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास 16 विधायक हैं. पर्रिकर सरकार को 23 विधायकों का समर्थन हासिल है. राज्य में बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की है.


चोडणकर ने राष्ट्रपति को भेजे गए अपने ज्ञापन में कहा, ‘‘हमने राज्यपाल को पत्र सौंपकर कहा था कि हम सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं और सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी को न्यौता देने के विकल्प पर विचार किये बिना सदन को भंग करने का फैसला नहीं हो.’’

बीजेपी के सहयोगी ने कही ये बात
वहीं राज्य में बीजेपी की सरकार में शामिल गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने विधानसभा भंग करने के खिलाफ सोमवार को बीजेपी को चेताया. सरदेसाई ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को 'उनके शब्दों पर टिके रहने', गोवा में गठबंधन सरकार के चलते रहने देने और सदन को भंग नहीं करने के लिए कहा है.