गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि शुरूआती पारी में उनका स्कोर शून्य रहा है.


बीजेपी ने गुजरात में विधानसभा चुनावों में जहां लगातार छठी बार जीत हासिल की है वहीं दूसरी ओर पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की सत्ता कांग्रेस से छीनी है. आम चुनावों से लगभग 18 महीने पहले हुए इन चुनावों के बाद देश की राजनीति में बीजेपी की पकड़ और मजबूत होती दिख रही है.


पर्रिकर ने कहा कि दो राज्यों के परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि भगवा पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में जीतने जा रही है.


हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले राहुल गांधी के गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, ‘‘शुरूआती पारी में शून्य.’’


गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी ने जमकर प्रचार किया था. उत्तर प्रदेश के अमेठी से 47 वर्षीय सांसद ने पिछले सप्ताह कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार संभाला था.


पर्रीकर ने कहा, ‘‘बीजेपी के पक्ष में आए विधानसभा चुनाव परिणाम से यह संकेत मिलता है कि 2019 में लोकसभा चुनाव में पार्टी जीतेगी और केंद्र में अगली सरकार का गठन करेगी.’’


उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात से आश्वस्त हैं कि बीजेपी कर्नाटक में ( अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ) भी बेहतर तरीके से चुनाव जीतेगी. ’’


राहुल पर हमला करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी लोकप्रियता पार्टी (कांग्रेस) से कम है जबकि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पार्टी से अधिक है.


यह पूछने पर कि प्रधानमंत्री के अभियान से बीजेपी को गुजरात में सरकार में बने रहने में सफलता मिली है, पर्रिकर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ( नरेंद्र मोदी ) का अपना जादू है. प्रधानमंत्री पार्टी को आगे ले जा रहे हैं. वह एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी लोकप्रियता पार्टी से अधिक है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी के मामले में यह उलटा है. उनकी लोकप्रियता उनकी पार्टी से कम है.’’