पणजी: गोवा में मनोहर पर्रिकर की सीएम की शपथ से पहले एक पेंच फंस गया है. कांग्रेस ने पर्रिकर के शपथ को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई की गुजारिश की है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगा.
आपको बता दें कि 40 सीट वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. बीजेपी के पास 13 सीटें हैं. बीजेपी छोटे और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस 17 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी है. बावजूद इसके कांग्रेस सरकार नहीं बना पा रही है इसीलिए कांग्रेस ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है.
मनोहर पर्रिकर कल लेंगे गोवा के सीएम पद की शपथ, रक्षा मंत्री के पद से दिया इस्तीफा
मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. पर्रिकर कल गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने बीजेपी विधायक दल के नेता मनोहर पर्रिकर को आज ही मुख्यमंत्री नियुक्त किया. राज्यपाल ने पर्रिकर को 15 दिनों के अंदर सदन में बहुमत साबित करने का वक्त दिया है.
दरअसल, पर्रिकर ने रविवार को देर शाम राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल के सचिव के एक आधिकारिक प्रेसनोट में कहा गया है कि पर्रिकर ने राज्यपाल के समक्ष बीजेपी के 13 विधायकों, एमजीपी के तीन, गोवा फारवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन की कॉपी पेश की. इस तरह 40 सदस्यीय विधानसभा में उनके साथ 21 विधायक हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी की सरकार के समर्थन के बदले महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के नेता सुदिन धवलिकर गोवा के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. इस पार्टी के पास 3 विधायक हैं.
मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे देने के बाद से ये पद खाली हो गया है. मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने से पहले रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अरुण जेटली के पास था.
आपको बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस उभरी लेकिन वो सरकार बनाने का दावा नहीं पेश कर सकी.
चुनाव नतीजों के मुताबिक 40 सदस्यीय विधानसभा सभा में कांग्रेस को 17, बीजेपी को 13 सीटें मिलीं. अन्य छोटी पार्टियों और निर्दलियों के खाते में 10 सीटें गईं. कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 4 सीटों की दरकार थी, लेकिन वो बहुमत का जुगाड़ कर पाने में नाकाम रही है.