Manoj Jha On Piyush Goyal: राजद सांसद मनोज झा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है. मनोज झा ने चिट्ठी लिखकर कहा कि पीयूष गोयल ने बिहार के लोगों का अपमान किया है और उनको माफी मांगी चाहिए. उन्होंने पत्र में लिखा, "एक चर्चा के दौरान पीयूष गोयल ने कहा था कि अगर इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें."
'यह काफी समस्याजनक है'
मनोज झा ने चेयरमैन से पत्र में कहा है कि अगर पीयूष गोयल की यह बात रिकॉर्ड पर है तो उसे हटाया जाए. उन्होंने पत्र में लिखा, क्या पीयूष गोयल का बयान भारत सरकार के बिहार के प्रति तिरस्कारपूर्ण और निंदनीय रवैये का भी प्रतिनिधि है? क्योंकि अगर सरकार किसी एक राज्य को चुनती है और उसे असफल करार देती है तो यह काफी समस्याजनक है."
'बिहारियों को दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है'
उन्होंने आगे लिखा, "केंद्र की सरकारों ने लंबे समय से बिहार की अनदेखी की है और बिहारियों को हमेशा दोयम दर्जे के नागरिक के रूप में माना जाता है. अपने राज्य के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे पूर्वाग्रहों को दूर करने के लिए, बिहार को राष्ट्रीय चिंता और सहानुभूति की जरूरत है, न कि हमारी स्थिति के प्रति असंवेदनशीलता की."
'पीयूष गोयल बिहार से माफी मांगें'
मनोज झा ने पत्र में कहा, "माननीय सभापति महोदय, पीयूष गोयल के बिहार पर दिए गए बयान में अभिजात वर्ग की बू आ रही थी और यह पूरी तरह से अनुचित था, इसलिए मैं मांग करता हूं कि पीयूष गोयल तुरंत बिहार के सभी लोगों से माफी मांगें. मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि आप उनके बयान को (रिकॉर्ड से) हटा दें और आवश्यक कदम उठाएं, ताकि देश के किसी अन्य राज्य के साथ केंद्र सरकार इस तरह का व्यवहार न करे.